टेल्को : स्कूल के लिए निकला किशोर लापता, परिजन परेशान
टेल्को : स्कूल के लिए निकला किशोर लापता, परिजन परेशान
फोटो- 9 आदित्य कुमार सिंह
जमशेदपुर.
टेल्को थानांतर्गत मनीफीट सोखी कॉलोनी निवासी शंभू कुमार सिंह का बेटा आदित्य कुमार सिंह गुरुवार सुबह से लापता हो गया है. आदित्य के पिता शंभू ने इस संबंध में टेल्को थाना में लिखित शिकायत की. आदित्य बारीडीह स्थित साईं सरस्वती स्कूल में कक्षा सातवीं का छात्र है. मिली जानकारी के अनुसार आदित्य गुरुवार की सुबह 5.30 बजे स्कूल जाने के लिए अपनी लाल रंग की साइकिल से निकला. लेकिन हर दिन की तरह छुट्टी के बाद घर वापस नहीं आया. काफी खोजबीन के बाद जब आदित्य के बारे में जानकारी नहीं मिली तो परिजन उसकी जानकारी लेने के लिए स्कूल गये. जहां परिजनों को जानकारी मिली कि आदित्य गुरुवार को स्कूल ही नहीं आया है.सनहा दर्ज कराने के बाद टेल्को पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है