डोर टू डोर जाकर बकरी का होगा टीकाकरण
सदर प्रखंड में पीपीआर 202 आर मैत्री एवं टीकाकर्मियो को प्रशिक्षण दिया गया.
मोतिहारी. सदर प्रखंड में पीपीआर 202 आर मैत्री एवं टीकाकर्मियो को प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें में बताया गया कि डोर टू डोर जाकर बकरी को निःशुल्क टीकाकरण लगाना है. बीमारी से बचने के लिए पीपीआर वेकेंसी बताया गया है इसके लक्षण बुखार, छेड़ा-पोटा और खाना-पिना पशु छोड़ देता है. यह पीपीआर हो जाने पर पशु की मृत्यु हो जाती है यह वैक्सीन 3 वर्ष पर निःशुल्क पशुपालन द्वारा दिया जाता है. इस प्रशिक्षण में डा. शंम्भू शरण व कर्मी दिनेश राय, बबलू कुमार, रवि प्रकाश, यादव, नीरज कुमार, धीरज कुमार सहित अन्य शामिल थे. शत प्रतिशत टीकाकरण में लापरवाही करने वालों पर होगी कार्रवाई अरेराज . नगर पंचायत क्षेत्र के कमजोर टीकाकरण की स्थिति को देखते हुए बीडीओ अमित कुमार पांडेय की अध्यक्षता में प्रखण्ड टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन प्रखण्ड सभागार में गुरुवार की किया गया. बीडीओ ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है.देश के भविष्य के साथ लापरवाही किसी कीमत पर बर्दास्त नही किया जाएगा.लापरवाही जिस स्तर पर होगी उसके बिरुद्ध कठोर करवाई किया जाएगा. वहीं डब्लूएचओ नरोत्तम कुमार ने बताया की प्रतिमाह माह में 478 बच्चे टीकाकरण के लिए लक्ष्य होता है. नगर में कुल 23 सेशन किए जाते हैं जहां का सर्वे पुरी तरह तैयार नहीं होने के कारण मात्र लगभग 20 प्रतिशत बच्चे का सही ट्रैकिंग नही हो पाता है अस्पताल प्रभारी डाॅ शीतल नरुला ने कहा कि समय और कार्य के अनुसार मानदेय भुगतान हर माह किया जा रहा है. नगर के बेहतर अच्छादन से टीकाकरण शत प्रतिशत होगा. वही सभी मोबीलाइजर को 19 मई तक हर हाल में सर्वे कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में नगर की सभी सेविका, एलएस , आशा फैसिलीटेटर व जीविका उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है