आद्रा में 23 से 29 तक ब्लॉक, कई ट्रेनें रद्द, कई डायवर्ट, कई शार्ट टर्मिनेट
रेलवे की ओर से आद्रा में 23 से 29 दिसंबर तक ब्लॉक लिया गया है. इस दौरान दो ट्रेनें रद्द रहेंगी. आसनसोल- आद्रा आसनसोल मेमू ट्रेन 23 से 28 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
जमशेदपुर. रेलवे की ओर से आद्रा में 23 से 29 दिसंबर तक ब्लॉक लिया गया है. इस दौरान दो ट्रेनें रद्द रहेंगी. आसनसोल- आद्रा आसनसोल मेमू ट्रेन 23 से 28 दिसंबर तक रद्द रहेगी. आद्रा- मिदनापुर- आद्रा मेमू ट्रेन 27 दिसंबर को रद्द रहेगी. टाटा आसनसोल बड़ाभूम ट्रेन 23, 24, 26 और 28 दिसंबर को शाॅर्ट टर्मिनेट रहेगी. वहीं आद्रा से आसनसोल के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी. आसनसोल पुरुलिया आसनसोल मेमू ट्रेन 24, 26, 29 दिसंबर को आद्रा से पुरुलिया के बीच रद्द रहेगी और यह शार्ट टर्मिनेट रहेगी. खड़गपुर हटिया ट्रेन भी 29 दिसंबर को शार्ट टर्मिनेट रहेगी. आद्रा से हटिया के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी. इसी तरह हटिया टाटा हटिया ट्रेन 27 दिसंबर को चांडिल, गुंडाविहार, मुरी होकर चलेगी. यह सामान्यत: चांडिल, पुरुलिया, मुरी होकर चलती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है