Jamshedpur News :
सोमवार को अरका जैन यूनिवर्सिटी में रंगारंग क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया. जिसमें यूनिवर्सिटी के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. यह आयोजन सांस्कृतिक विविधता और आपसी सौहार्द का प्रतीक बना. कार्निवल का मुख्य आकर्षण मैजिक शो रहा. इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को कॉम्प्लीमेंटरी टैटू दिये गये. सीक्रेट सांता और कार्निवल फैशन परेड जैसे कार्यक्रमों ने समां बांध दिया. कार्निवल में स्वादिष्ट व्यंजनों से सजे फूड स्टॉल और मजेदार गेम स्टॉल्स लगाये गये, जिनमें हर उम्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. चारू वाधवा, डॉ. सुनीता झा और प्रो. उषा बारला ने किया.- Advertisement -
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है