18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

जमशेदपुर सूर्य मंदिर में छठव्रतियों का दो बजे से प्रवेश, शाम सात बजे से शंख मैदान में संगीत संध्या

Advertisement

छठ पूजा पर होने वाले छठ महोत्सव को लेकर सूर्य मंदिर समिति सिदगोड़ा ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है. छठ व्रतधारियों के लिए दोपहर दो बजे सभी प्रवेश द्वार खोल दिये जायेंगे. पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर घाट पर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जायेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

छठ पूजा पर होने वाले छठ महोत्सव को लेकर सूर्य मंदिर समिति सिदगोड़ा ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है. शनिवार को मंदिर परिसर में सूर्य मंदिर कमेटी की समीक्षा बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता संजीव सिंह ने की. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री सह कमेटी के मुख्य संरक्षक रघुवर दास, संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह मौजूद रहे. बैठक में बताया गया कि कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां प्रदान की गयी हैं. सूर्य मंदिर कमेटी जनता के द्वारा चुनी जाती है तथा कमेटी झारखंड सरकार के निबंधन एक्ट के तहत रजिस्टर्ड है. पूर्व सीएम ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने राजनीतिक स्वार्थ साधने के लिए वर्षों से टाउन हॉल मैदान में हो रहे कार्यक्रम में विघ्न डालने का प्रयास किया. जिला प्रशासन द्वारा टाउन हॉल मैदान में कार्यक्रम को लेकर रोक लगाये जाने पर महासचिव गुंजन यादव ने उपस्थित लोगों से कार्यक्रम स्थल को लेकर सुझाव मांगा. इस पर मैदान में कार्यक्रम करने का प्रस्ताव दिया, जिस पर स्वीकृति प्रदान की. गुंजन यादव ने बताया कि छठ व्रतधारियों के लिए दोपहर दो बजे सभी प्रवेश द्वार खोल दिये जायेंगे. पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर घाट पर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जायेगा.

- Advertisement -

शंख मैदान में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम : रघुवर दास

छठ पूजा में विघ्न डालने वालों को किये का फल अवश्य मिलेगा. मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन से वार्ता के बाद जो निर्णय हुआ है, हम उसका स्वागत करते हैं. जिला प्रशासन को निष्पक्ष होकर जनता के हित के लिए कार्य करने की आवश्यकता है. प्रशासन की रोक के कारण कार्यक्रम अब सूर्य मंदिर के सामने शंख मैदान में किया जायेगा.

हमें संयमित होकर काम करना है

मंदिर कमेटी के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने कहा कि आयोजन में कोई भी विघ्न डाले, उसपर ध्यान न देकर हमें संयमित होकर काम करना है. पौराणिक काल में जब ऋषि-मुनि यज्ञ करते थे, तो असुर और राक्षस आकर उसमें विघ्न डालते थे, असामाजिक तत्व इसी को चरितार्थ कर रहे हैं.

जुगसलाई नगर परिषद के तीनों छठ घाट पूरी तरह तैयार

जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शिव-पार्वती घाट, महाकालेश्वर घाट और आरपी पटेल स्कूल ग्राउंड में बनाये गये अस्थायी छठ घाट व्रतियों के लिए सज-धज कर तैयार हैं. जुगसलाई नगर परिषद की ओर से जहां सड़कों व गलियों की साफ-सफाई के साथ-साथ प्रकाश की व्यवस्था की गयी है, वहीं कई स्वयंसेवी संगठनों के साथ-साथ जनभागीदारी से भी घाटों पर बेहतर इंतजाम किये गये हैं. शिव पार्वती घाट, जहां सबसे अधिक व्रती जुटते हैं, यहां पर साफ-सफाई से लेकर आवागमन के मार्ग को दुरुस्त किया गया है. यहां स्थायी शिविर भी लगाये जायेंगे. घाटों के आसपास वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. जुगसलाई के महाकालेश्वर घाट पर जनभागीदारी पिछले कुछ सालों से काफी बेहतर इंतजाम किये जा रहे हैं.

महाकालेश्वर छठ घाट का उद्घाटन करेंगे सांसद

श्रीश्री महाकालेश्वर छठ घाट का उद्घाटन रविवार को सांसद विद्युत वरण महतो व समाजसेवी आस्तिक महतो व अन्य अतिथि की मौजूदगी में होगा.

मानगो निगम ने जारी किये हेल्पलाइन नंबर

मानगो नगर निगम क्षेत्र में छठ के मौके पर श्रद्धालुओं की सुविधा और मदद के लिए प्रतिनियुक्त किये गये पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर जारी किये गये हैं. आवश्यकता पड़ने पर लोग जारी मोबाइल नंबर (व्हाट्सएप नंबर भी) पर संपर्क कर सकते हैं.

  • टैंकर से जलापूर्ति : नगर प्रबंधक राहुल कुमार – मोबाइल नंबर 7992318067

  • साफ-सफाई : नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार – मोबाइल नंबर 8987586386

  • स्ट्रीट लाइट मरम्मत : नगर पर बंधक निशांत कुमार – मोबाइल 9304927933

बरतें ये सावधानियां

  • न अफवाह फैलायें और न विश्वास करें

  • नदी किनारे बैरिकेडिंग को पार न करें

  • खतरनाक घाटों और गहरे पानी में न जायें

  • छठ घाटों पर कहीं भी आतिशबाजी न करें

  • छठ घाटों पर किसी प्रकार की गंदगी न फैलायें

  • प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करें

  • छठ घाट जाने के निर्धारित मार्गों ही पर चलें

  • वाहनों को निर्धारित स्थलों पर पार्किंग करें

  • कोई समस्या होने पर अधिकृत पदाधिकारी या पूजा समिति से संपर्क करें

  • छोटे बच्चों को लेकर घाटों पर जाते हैं तो उसके जेब में घर का पता और मोबाइल नंबर दे दें

  • छठ जाने से पूर्व घर को अच्छी से बंद कर जायें

  • घाट पर महंगे आभूषण पहनकर नहीं जायें

  • ठंड को देखते हुए बच्चों व बुजुर्ग को गरम कपड़े पहनाकर घाट पर जायें

  • पूजा करने के बाद दूसरों को भी पूजा करने का मौका दें

  • घाट पर बिजली के उपकरणों को नहीं छुयें

मानगो नगर निगम के 13 छठ घाटों पर 30 व 31 अक्तूबर को मछुआरों की तैनाती

  • वर्कर्स कॉलेज छठ घाट : साधु मछुआ, महिंद्र मछुआ, लाल बहादुर, राम मछुआ

  • चाणक्यपुरी छठ घाट ओल्ड पुरुलिया रोड – धनु मछुआ 9801603904 , छोटेलाल 6207736685

  • इंटेक वेल टाइगुटू, मानगो – बादल मछुआ 8084197694, दु़र्गा मछुआ 7070071172

  • बैंकुड नंबर छठ घाट – नेपा कर्मकार, सन्नी मछुआ

  • वास्तु विहार छठ घाट – शेरू मछुआ, बोदी मछुआ

  • लालजी खटाल, गौड़ बस्ती – चटान मछुआ, बांदी मछुआ

  • साई सूरज आश्रम मानगो – चटान मछुआ, बांदी मछुआ

  • गौड़ बस्ती, मानगो – राजू गोराई 9576557325, राहुल राव

  • शांतिनगर गौड़ बस्ती मानगो – गिरका मछुआ, कुंडू मछुआ, शंकर मछुआ, अमित मछुआ

  • लक्ष्मण नगर शंकोसाई मानगो – मनोहर कालिंदी, भृगु कालिंदी

  • श्यामनगर शंकोसाई मानगो – मंगल मछुआ, संतोष मछुआ, अजय कालिंदी 7070603163, दीपू मछुआ

  • रामनगर शंकोसाई, मानगो – वरुण कालिंदी, नरेश कालिंदी 8102945720, लालबाबू गोप 6299680678 बाबू राव 9508864916

  • खड़िया बस्ती मानगो – राम मछुआ, अजय कर्मकार

छठ को लेकर दो जगहों पर रहेगी मेडिकल टीम

छठ को लेकर उपायुक्त के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल द्वारा तीन मेडिकल टीमें गठित की गयी हैं. इसके साथ ही सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चिकित्सा दल, चालक व एंबुलेंस के साथ 24 घंटे तैयार रहने के लिए कहा गया है. चिकित्सा दल में कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मचारियों का अवकाश रद्द कर दिया गया है.

  • सूर्य मंदिर, सिदगोड़ा घाट (30 व 31 अक्तूबर )

  • विमल कुमार दास, फार्मासिस्ट, एनयूएचएम

  • राजेश कुमार महतो, सहायक कर्मचारी, एनयूएचएम

  • कन्हाई लाल महाली, सहायक कर्मचारी, एनयूएचएम

  • मारवाड़ी युवा मंच, जमशेदपुर का एंबुलेंस

  • जिला सर्विलेंस विभाग ऑफिस (30 अक्तूबर )

  • डॉ वी हेंब्रम, चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल

  • अमोद कुमार, फार्मासिस्ट, सदर अस्पताल

  • ए डे, जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

  • संजय चटर्जी – चालक कुष्ठ निवारण कार्यालय

  • जिला सर्विलेंस विभाग ऑफिस (31 अक्तूबर )

  • डॉ शैलेंद्र कुमार वर्मा, चिकित्सा पदाधिकारी, सदर

  • मनोज कुमार, फार्मासिस्ट, जुगसलाई स्वास्थ्य केंद्र

  • दलगोविंद दास, फार्मासिस्ट, एनयूएचएम

  • किस्मत अली, चालक आइडीएसपी कार्यालय

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें