20.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 10:17 pm
20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के तीसरी बार गुरमीत सिंह बने अध्यक्ष, आरके सिंह महामंत्री

Advertisement

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के चुनाव में तीसरी बार अध्यक्ष पद पर गुरमीत सिंह तोते और आरके सिंह महामंत्री चुने गये.

Audio Book

ऑडियो सुनें

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के चुनाव में तीसरी बार अध्यक्ष पद पर गुरमीत सिंह तोते और आरके सिंह महामंत्री चुने गये. मतदान के उपरांत ओल्ड कैंटीन कम्युनिकेशन हॉल में नवनिर्वाचित सभी कमेटी मेंबरों ने सर्वसम्मति से टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का तीसरी बार गुरमीत सिंह तोते और आरके सिंह का चयन किया. कमेटी मेंबर पद पर गुरमीत सिंह तोते फाउंड्री डिवीजन और महामंत्री आरके सिंह एक्सल डिवीजन से भी निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. चुनाव के बाद रात में ही कमेटी मीटिंग हुई, जिसमें अशोक उपाध्याय ने महामंत्री के नाम पर आरके सिंह का प्रस्ताव दिया, जिसका सभी ने हाथ उठाकर समर्थन किया. इसके बाद महामंत्री आरके सिंह ने अध्यक्ष के लिए गुरमीत सिंह के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका सभी ने समर्थन किया. देर रात चुनाव पदाधिकारी चिदानंद खंडई ने इसकी अधिकारिक घोषणा की. 5516 कर्मचारियों की सदस्यता वाली टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के 85 कमेटी मेंबर पद और 25 ऑफिस बियररों का चुनाव देर रात पूरा हो गया. यूनियन का तीन साल का कार्यकाल 31 दिसंबर 2024 को समाप्त हो रहा था, लेकिन चुनाव की पूरी प्रक्रिया 26 नवंबर को ही पूरी कर ली गयी. पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की गयी. यूनियन का कार्यकाल 27 नवंबर 2024 से 2027 तक का होगा.

सहायक सचिव सहित छह कमेटी मेंबर हारे

यूनियन के सहायक सचिव लाल बाबू प्रसाद सहित निवर्तमान छह कमेटी मेंबरों को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. सहायक सचिव लालबाबू प्रसाद आठ वोट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से चुनाव हार गये. हारने वाले प्रमुख प्रत्याशियों में निवर्तमान कमेटी मेंबर एचवीटीएल से मनोज कुमार तिवारी, पुष्पेंद्र कुमार मिश्रा, नायक मोहम्मद, जय नारायण सिंह, राकेश कुमार, आनंद कुमार सहित कुल छह कमेटी मेंबर शामिल हैं. वहीं पहली बार यूनियन के प्रवक्ता नवीन सोलंकी, अमन कुमार, संजीव कुमार, विनोद उपाध्याय, शैलेंद्र कुमार, मिथुन महतो कमेटी मेंबर का चुनाव जीतने में सफल रहे.

पहली बार भारती रानी बनी सहायक सचिव

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में पहली बार महिला कमेटी मेंबर भारती रानी को स्थान मिला. यूनियन का सहायक सचिव भारती रानी को बनाया गया. ट्रेनिंग व ट्रांसपोर्ट निर्वाचन क्षेत्र से कमेटी मेंबर का प्रतिनिधित्व करती है. इसके अलावा यूनियन के पूर्व कोषाध्यक्ष एसएन सिंह को उपाध्यक्ष, पूर्व सहायक सचिव मनोज कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष, पूर्व वाइस प्रेसिडेंट दीपक कुमार नयी कमेटी में सहायक सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

नव निर्वाचित 85 कमेटी मेंबरों की सूची

योगेश्वर लाल कर्ण, राजेश कुमार सिंह, एम सुरेश, शिव नारायण सिंह, सैयद मनव्वर, विनोद कुमार सिंह, प्रदीप कुमार दास, मनोज कुमार सिंह, विनोद कुमार उपाध्याय, अशोक कुमार उपाध्याय, अनुज कुमार सिंह, अनिल कुमार शर्मा, कामेश्वर प्रसाद शर्मा, नवीन सोलंकी, विनोद कुमार शर्मा, दीपक दास, सुदीप सिन्हा, विजय कुमार महतो, उपेंद्र कुमार, अरविंद कुमार सिंह, अमित कुमार, संतोष कुमार, वरुण कुमार, अजय भगत, सुबोध कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार सिंह, प्रफुल्ल कुमार सिंह, अली रजा, मुरली मौर्या, शंभु प्रसाद, संजीव कुमार दास, राकेश रौशन दुबे, अजंय कुमार सिंह, संतोष कुमार जायसवाल, विवेक कुमार, मनोज कुमार सिंह, ध्रुबो ज्योति घोष, प्रशांत मिश्रा, गुरमीत सिंह लखन पाल, मिथुन कुमार महतो, संजीव कुमार, पप्पू कुमार पांडेय, राजीव कुमार श्रीवास्तव, रियाज अहमद, सुभाष कुमार राय, उत्तम गुहा, अनिल कुमार, चंद्रकांत सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, संजय कुमार शर्मा, गुरमीत सिंह, सैकत भट्टाचार्जी, सुकांत कुमार मोहंती, रणविजय कुमार, चंद्रशेखर कुमार, रवि शर्मा, दीपक कुमार, संजीव रंजन, सिंटू कुमार, रवि कुमार जायसवाल, सुनील सिंह, प्रकाश कुमार विश्वकर्मा, वरुण कुमार सिंह, संजय कुमार मिश्रा, उमेश सिंह, देवेंद्र सिंह, संतोष कुमार तिवारी, अभिनव भद्रा, अभय कुमार, नवीन कुमार, शशि भूषण प्रसाद, प्रवीण कुमार, हरदीप सिंह सैनी, विनय कुमार झा, भारती रानी, मनोज कुमार सिन्हा, अमन कुमार, संजीव कुमार मैथी, कुलदीप सिंह, मनोज कुमार, पवन कुमार सिंह, मनोज कुमार शर्मा, प्रदीप राजवार, हरदीप सिंह, शैलेंद्र कुमार. ———–

नवनिर्वाचित यूनियन के पदाधिकारी

अध्यक्ष – गुरमीत सिंह

महामंत्री – राजेश कुमार सिंह उर्फ आरके सिंह

कोषाध्यक्ष – मनोज कुमार सिंह

कार्यकारी अध्यक्ष – 1 अनिल कुमार शर्मा, 2. विनोद कुमार शर्मा

ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी – 1. हरदीप सिंह सैनी 2. अजय भगत

वाइस प्रेसिडेंट – 1. शिव नारायण सिंह, 2. अशोक उपाध्याय 3. प्रकाश कुमार विश्वकर्मा 4. मनोज कुमार 5. प्रवीण कुमार 6. अमित कुमार, 7. राकेश रौशन दुबे 8. पवन कुमार सिंह

सहायक सचिव – 1. नवीन कुमार 2. कामेश्वर प्रसाद शर्मा 3. प्रदीप कुमार दास 4. सिंटू कुमार 5. रवि कुमार जायसवाल 6. मनोज कुमार शर्मा 7. दीपक दास 8. चंद्रकांत सिंह 9. अरविंद्र कुमार सिंह 10. भारती रानी

———————

बयान

कर्मचारियों ने तीसरी बार जिम्मेदारी सौंपी है. कर्मचारियों के हित में सदैव कार्य करते रहेंगे, ताकि कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान आ सके.

– आरके सिंह, महामंत्री

———

कर्मचारियों के हित में यूनियन सदैव कार्य करेगी. कर्मचारियों ने जिस विश्वास के साथ जिम्मेदारी सौंपी है, उसका निर्वाहन करूंगा.

– गुरमीत सिंह, अध्यक्ष

———————

सुबह 8 बजे से 5 बजे तक हुआ मतदान

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर चुनाव के लिए मंगलवार की सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ. सभी डिवीजन में चुनाव शांतिपूर्ण और सीसीटीवी की निगरानी में हुई. शाम छह बजे ओल्ड कैंटीन कम्युनिकेशन हॉल में मतगणना शुरू हुई. यूनियन के 85 कमेटी मेंबर के लिए 137 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा था. 128 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. जांच के उपरांत 121 प्रत्याशियों के नामांकन पूर्ण रूप से वैध पाये गये थे. यूनियन के 85 सीटों में 52 पर पहले ही कमेटी मेंबर निर्विरोध निर्वाचित हो गये थे. इसमें कई ऑफिस बियरर भी शामिल थे. मतगणना की समाप्ति के उपरांत नवनिर्वाचित कमेटी मेंबरों की पहली बैठक हुई. बैठक में सबसे पहले को-ऑप्शन पर चर्चा की गयी. इसके उपरांत अध्यक्ष, महामंत्री सहित अन्य पदाधिकारियों चुने गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें