पूर्व मुखिया के पुत्र के साथ मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज

पूर्व मुखिया के पुत्र के साथ मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 12:22 AM

बेलहर.थाना क्षेत्र अंतर्गत साहबगंज बाजार के पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार भगत ने थाना में लिखित आवेदन देकर तरैया गांव के दिलखुश यादव व अन्य दो अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध रंगदारी का पैसा नहीं देने के कारण अपहरण कर बेरहमी से मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने बताया है कि 5 जून की शाम करीब 6 बजे उक्त व्यक्ति मेरे घर पर आकर मेरा छोटा बेटा गौरव कुमार को घर से बुलाकर ले गया और बोला कि थोड़ी देर के बाद हम लोग आ जायेंगे. लेकिन काफी देर तक जब घर वापस नहीं आया तो देर रात्रि साहबगंज के एक प्राइवेट क्लीनिक से फोन पर जानकारी मिली कि मेरा पुत्र बुरी तरह जख्मी स्थिति में है. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया. सरकारी अस्पताल से भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया. काफी इलाज के बाद दूसरे दिन सुबह उसे होश आया. जिसके बाद उसने बताया कि उक्त व्यक्ति हमसे रंगदारी के रूप में 50 हजार रुपया मांग रहा था. नहीं देने पर मुझे अपने घर पर ले जाकर मेरे पास पर्स में से 13600 रुपया, घड़ी, सोने का चैन, अंगूठी, मोबाइल छीनकर मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी, कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version