””””बुजुर्ग आश्रम न आयें इसके उपाय ढूंढ़ने की जरूर””””

भारत विकास परिषद का 62वां स्थापना दिवस मनाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 12:25 AM

भारत विकास परिषद का 62वां स्थापना दिवस मनाया गया लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर भारत विकास परिषद का बुधवार को 62वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बाराद्वारी स्थित वृद्धाश्रम में सभी बुजुर्गों के लिए रात्रि भोजन की व्यवस्था की गयी. मुख्य अतिथि प्रभात खबर जमशेदपुर के संपादक संजय मिश्र ने कहा कि परिषद की तरफ से आज बढ़िया कार्यक्रम आयोजित किया गया. भोजन कराकर बुजुर्गों को सम्मान दिया गया. लेकिन यह नौबत ही क्यों आयी? हमें ऐसे हालात रोकने के उपाय ढूंढ़ने होंगे. उन्होंने आग्रह किया कि यहां के बुजुर्गों के जन्मदिवस और शादी की सालगिरह पर भी हम सब यहां इकट्ठा हों. उनके बीच खुशियां मनायें. परिषद के पदाधिकारियों के साथ उन्होंने सभी बुजुर्गों को अपने हाथों से भोजन कराया. युवाओं को जागरूक करने की जरूरत परिषद के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने कहा कि माता-पिता जिंदगी भर अपनी संतान की सेवा करते हैं. उन्हें पढ़ा-लिखाकर पैरों पर खड़ा करने के योग्य बनाते हैं. लेकिन माता-पिता को जब सहारे की जरूरत पड़ती है, तो उन्हें आश्रम में छोड़ देते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसको लेकर युवाओं को जागरूक करने की जरूरत है. परिषद की आदित्यपुर शाखा के उपाध्यक्ष अमरनाथ ठाकुर ने भी परिषद के कार्यक्रमों की जानकारी दी. यहां के बुजुर्गों के साथ समय बिताने का आग्रह किया. भारत माता और स्वामी विवेकानंद के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई. गुलदस्ता से अतिथियों का स्वागत किया गया. परिषद की जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष ज्ञानशंकर सिंह स्वागत भाषण दिया. जमशेदपुर शाखा के कोषाध्यक्ष अनिमेष कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर रंजना कुमारी, संगीता कुमारी, नंदिता प्रिया, ब्रिगेडियर पीके झा, अरविंद सिंह, रीता ठाकुर व अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version