बाढ. डीआरएम ने बाढ़ स्टेशन का किया औचक निरीक्षण, दिये निर्देश

बुधवार की दोपहर अमृत भारत योजना के तहत बाढ़ स्टेशन के निर्माण को लेकर दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने रेल विभाग के वरीय पदाधिकारी के साथ बाढ़ के रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 12:28 AM

बाढ. बुधवार की दोपहर अमृत भारत योजना के तहत बाढ़ स्टेशन के निर्माण को लेकर दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने रेल विभाग के वरीय पदाधिकारी के साथ बाढ़ के रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशन का निर्माण करा रही एजेंसी को काम की गुणवत्ता एवं मानक का ख्याल रखने का निर्देश दिया और निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा. उन्होंने घूम कर स्टेशन परिसर का जायजा लिया तथा स्टेशन में लगे कई नाश्ते और मिठाई दुकान के अतिक्रमण को भी देखा. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर स्टेशन पोर्टिको में लगे जीआरपी के खटारा वाहन को जीआरपी थाना अध्यक्ष मानिकचंद पांडे से अविलंब हटाने का निर्देश दिया. डीआरएम के आगमन को लेकर सफाई सुपरवाइजर नीतीश कुमार द्वारा स्टेशन प्लेटफार्म और परिसर के आसपास साफ सफाई बेहतर किया गया था. इस मौके पर एडीआरएम आधार राज, सीनियर डीओएम प्रभास राघव, स्टेशन प्रबंधक जीपी सिंह सीटीआइ मनोहर पासवान समेत कई रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे. डीआरएम ने किया करौटा स्टेशन का औचक निरीक्षण बख्तियारपुर. दानापुर रेल मंडल के प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी पटना से झाझा जाने के दौरान करौटा स्टेशन पर रुके और पूरे स्टेशन परिसर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर स्थित पैनल रूम, फुट ओवरब्रीज, स्टेशन की साफ-सफाई व प्रसिद्ध जगदंबा स्थान जाने वाली सड़क के रेल अंडर पास का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को स्टेशन पर बेहतर यात्री सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. डीआरएम करीब आधे घंटे तक वहां रुके और फिर स्पेशल सैलून से झाझा के लिए रवाना हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version