13.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 06:56 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

झारखंड : पूर्वी सिंहभूम में 24 करोड़ की लागत से बनेगा पहला बायो डायवर्सिटी पार्क, जानें खासियत

Advertisement

पूर्वी सिंहभूम के हरिणा में जिले का पहला बायो डायवर्सिटी पार्क का निर्माण होगा. इसको लेकर रविवार को भूमि पूजन किया गया. 28 हेक्टेयर से अधिक वन भूमि क्षेत्र में 24 करोड़ की लागत से इस पार्क का निर्माण होगा. करीब डेढ़ साल में यह बनकर तैयार हो जाएगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पोटका (पूर्वी सिंहभूम), संजय सरदार : पूर्वी सिंहभूम जिले का पहला बायो डायवर्सिटी पार्क (जैव विविधता उद्यान) हरिणा के मुक्तेश्वरधाम में बनेगा. इसको लेकर रविवार को पोटका विधायक संजीव सरदार ने भूमि पूजन किया. इस मौके पर विधायक ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर योजना कार्य का शुभारंभ किया. 28.10 हेक्टेयर वन भूमि में 24 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाली बायो डायवर्सिटी पार्क को लेकर लोगों में काफी उत्साह है.

सिंहभूम के प्रसिद्ध स्थलों में एक है हरिणा मुक्तेश्वरधाम

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए पोटका विधायक संजीव सरदार ने कहा कि हरिणा मुक्तेश्वरधाम आश्रम सिंहभूम के प्रसिद्ध स्थलों में एक है, लेकिन यहां के विकास को लेकर किसी ने ध्यान नहीं दिया. जिला परिषद सदस्य के कार्यकाल के समय से ही यहां के विकास के प्रति गंभीर रहे हैं. उस समय इसे विकसित करने को सोचा था, लेकिन संसाधन नहीं था. विधायक बनने के बाद से ही यहां के विकास के प्रति गंभीरता दिखायी और सबसे पहले मंदिर परिसर में भव्य शेड का निर्माण कराये, लेकिन यहां का अधिकतर जमीन वन भूमि में होने के कारण विकास में अड़चन आ रही थी.

सीएम का मिला सहयोग

विधायक ने कहा कि वन विभाग से संपर्क कर विकास का खाखा तैयार करने का निर्देश दिया. कहा कि दो साल कोरोना के कारण कुछ काम नहीं हो पाया, लेकिन स्थिति सामान्य होने के बाद वह वन विभाग के अधिकारियों से निरंतर संपर्क कर योजना का प्रारूप तैयार कराये हैं. कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का साथ मिला. वहीं, वन विभाग की डीएफओ ममता प्रियदर्शनी समेत सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों का मेहनत भी रंग लाया.

Also Read: झारखंड : सुवर्णरेखा की तरह खरकई नदी पर भू-माफियाओं का कब्जा, संकट में नदियां, जिम्मेदार मौन

24 करोड़ की लागत से होगा तैयार

उन्होंने कहा कि विधानसभा के बजट सत्र में बायो डायवर्सिटी पार्क निर्माण के लिए करीब 24 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है. कहा कि सिंहभूम का यह पहला बायो डायवर्सिटी पार्क होगा, जहां प्रकृति को एक बेहतर और भव्य रूप दिया जायेगा. यहां पर्यटकों को सभी तरह की सुविधाएं और मनोरंजन उपलब्ध कराया जायेगा, जो निश्चित रूप से लोगों के लुभायेगा और आनेवाले दिनों में हरिणा पूरे देश स्तर में अपनी विशेष पहचान बनाने में सफल होगा.

हरिणा समेत अन्य जगहों को भी विकसित करने पर जोर

विधायक संजीव सरदार ने कहा कि वो केवल हरिणा ही नहीं, बल्कि रंकिनी मंदिर और सुदूरवर्ती डुमरिया प्रखंड के लखाईडीह को भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर जोर दिया जा रहा है. कहा कि तीन करोड़ की लागत से धुमकुड़िया सह एमपी हॉल निर्माण कराया जायेगा. पोटका में घर-घर पानी पहुंचाने के लिए 265 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना प्रक्रिया में है. कहा कि पोटका में डिग्री कॉलेज का भी जल्द निर्माण होगा. इस तरह से पोटका विधानसभा को हर स्तर से मजबूत बनाने का काम किया जा रहा है.

हरिणा के मूल स्वरूप से नहीं होगा छेड़छाड़ : डीएफओ

हरिणा के मुक्तेश्वरधाम आश्रम में बननेवाली बायो डायवर्सिटी पार्क (जैव विविधता उद्यान) के भूमि पूजन समारोह को संबोधित करते हुए वन प्रमंडल पदाधिकारी (डीएफओ) ममता प्रियदर्शी ने कहा कि झारखंड सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से हरिणा के 28.10 एकड़ वन भूमि में जिले का पहला बायो डायवर्सिटी पार्क निर्माण कराया जायेगा. हरिणा मुक्तेश्वरधाम आश्रम के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ किये बगैर प्रकृति को सुंदर और आकर्षक बनाया जायेगा. यहां विभाग की ओर से पूर्व एवं पश्चिम दिशा में भव्य प्रवेश द्वार, पार्किंग, दुकानें, शेड, शौचालय ब्लॉक, जलपान गृह, हरित गृह, प्रवेश प्लाजा, फव्वारे के साथ बहता पानी, स्टाफ के लिए विश्राम गृह, मुख्य मंदिर, नया मंडप, कतार प्रबंधन, घाट, वॉच टावर, बच्चों का पार्क, अखाड़ा, जलीय उद्दान, नंदी, पाल्मेटम, फूलों का बगीचा, पौधशाला मैदान, बांस गार्डन, जंगली फूल क्षेत्र, औषधीय पौधों का क्षेत्र, स्वदेशी संयत्र क्षेत्र, नक्षत्र वन, विदेशी मसालों का क्षेत्र, पेड़ की सैर तथा वनक्षेत्र का घेराबंदी किया जायेगा, जो आनेवाले दिनों मे शुद्ध वातावरण के साथ सैलानियों को लुभाने का काम करेगी. सभी से आग्रह होगा कि वह काम में सहयोग करें, ताकि निर्धारित एक से डेढ़ साल के अंदर योजना का काम पूरा हो. उन्होंने कहा कि पर्यटन, शिक्षक एवं विद्यार्थी वन्यजीव के दर्शन एवं अध्ययन के लिए आयेंगे. अध्ययन के क्षेत्र में विस्तारित होने पर इस क्षेत्र को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी. इसके साथ-साथ यहां श्रद्धालु और पर्यटकों का भी आकर्षण बढ़ेगा.

Also Read: झारखंड : पलामू में कई नदियों के सूखने से जलसंकट गहराया, करोड़ों की ग्रामीण जलापूर्ति योजना बेकार

इनकी रही उपस्थिति

भूमि पूजन के अवसर पर मुख्य रूप से 20 सूत्री उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार, प्रमुख सुकुरमनी टुडू, उपप्रमुख उर्मिला सामाद, जिला परिषद सदस्य सविता सरदार, कविता परमार, हरिण्यमय दास, झामुमो नेता राजु गिरी, सुनील महतो, पूर्व जिप सदस्य चंद्रावती महतो, हीरामनी मुर्मू, विधायक की धर्मपत्नी रानिता सरदार, मुखिया सरस्वती मुर्मू, ग्राम प्रधान बजरांकण दंडपाट, पोटका बीस सुत्री अध्यक्ष सुधीर सोरेन, उपाध्यक्ष सोमेन मंडल, सौरभ चटर्जी, आनंद दास, कांग्रेस नेता सुबोध सिंह सरदार, समाजसेवी मनोज सिंहदेव, पिंटू गुप्ता, प्रभात मंडल, डॉ शिशिर मंडल, सुनील कुमार दे, कृष्णा गोप, चित्तरंजन दास, नवदीप दास, बीरेन मंडल, आशुतोष मंजल, सनत मंडल, दिनेश सरदार, युधीष्ठीर सरदार, मोतिलाल प्रधान, रूद्र प्रताप सीट आदि उपस्थित थे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें