किराना दुकान से भारी मात्रा में शराब जब्त
सूचना के आधार पर छापामारी में मिली सफलता
पाटन. रविवार को पुलिस ने सूठा गांव से भारी मात्रा में शराब जब्त किया. पुलिस निरीक्षक रामाशंकर पटेल व थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक किराना दुकान में अवैध रूप से विभिन्न ब्रांड की देसी व अंग्रेजी शराब बेची जा रही है. इस सूचना के आधार पर छापामारी की गयी. जिसमें केन बीयर 24 पीस, टनका देसी चार बोतल, किंग फिशर व गॉडफादर बीयर 82 पीस, आरएस की 19 बोतल सहित अंग्रेजी व देसी शराब जब्त किया गया. छापामारी में पुअनि आनंद राम व जवान शामिल थे.