BJP Candidates List: उत्तर प्रदेश बीजेपी ने जिन 13 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा अपनी पांचवीं सूची में की है, उसमें सबसे बड़ी बात है कि पार्टी ने रामायण सीरियल के ‘राम’ अरुण गोविल को भी चुनावी मैदान में उतारा है. गोविल को बीजेपी ने मेरठ से टिकट दिया है.

मेरठ से तीन बार के सांसद राजेंद्र अग्रवाल का टिकट कटा

मेरठ से अरुण गोविल को टिकट देने के साथ ही बीजेपी ने तीन बार के सांसद राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काट दिया है. 2009 में उन्होंने 232,137 वोटों से जीत दर्ज की थी. 2014 में उन्होंने 532,981 वोटों से जीत दर्ज की थी. उसके बाद 2019 में 586,184 वोटों से जीत दर्ज की थी.

पांचवीं सूची में बीजेपी ने यूपी से 13 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

  • सहारनपुर – राघव लखनपाल
  • मुरादाबाद – सर्वेश सिंह
  • मेरठ – अरुण गोविल
  • गाजियाबाद – अतुल गर्ग
  • अलीगढ़ – सतीश गौतम
  • हाथरस – अनूप वाल्मीकि
  • बदायूं – दुर्विजय सिंह शाक्य
  • बरेली – छत्रपाल सिंह गंगवार
  • पीलीभीत – जितिन प्रसाद
  • सुल्तानपुर – मेनका गांधी
  • कानुपर – रमेश अवस्थी
  • बाराबंकी – राजरानी रावत
  • बहराईच – अरविंद गोंड

बीजेपी ने सुल्तानपुर से मेनका गांधी को चुनावी मैदान में उतारा

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश से 13 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, उसमें सुल्तानपुर से मेनका गांधी को चुनावी मैदान में उतारा गया है. 2004 में बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने पीलीभीत से चुनाव जीता और सांसद बनीं. 2009 के लोकसभा चुनाव में मेनका गांधी आंवला से जीत दर्ज की थीं. फिर 2014 में पीलीभीत से और 2019 में सुल्तानपुर से जीतकर सांसद बनीं.