विरोध देख कंपनी ने दो लगे स्मार्ट मीटर को उखाड़ वापस ले गये
: धारणा: स्मार्ट मीटर में बिजली की यूनिट तेजी से उठेगी
हजारीबाग. हजारीबाग के खिरगांव चौक में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे टेक्नो प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों को विरोध का सामना करना पड़ा. बढ़ते विराेध को देखते हुए कंपनी के कर्मचारियों ने लगे स्मार्ट मीटर को भी उखाड़ कर अपने साथ ले गये. मुहल्ले के लोग करीब एक घंटा तक विरोध करते रहे. स्मार्ट मीटर काे लेकर लोग असमंजस हैं.मुहल्ले के लोगों ने बताया : स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी के छह कर्मचारी दिन के करीब 11.30 बजे खिरगांव चौक पहुंचे थे. दो पेटियों में स्मार्ट मीटर भरे थे. कर्मचारियों ने दो दुकानों में स्मार्ट मीटर लगाया. इसके बाद मुहल्ले के लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. देखते ही देखते स्मार्ट मीटर लगाने वाले दुकान में लोगों की भीड़ लग गयी. लोग स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करने लगे. लोगों ने कहा कि कुछ दिन पहले ही बिजली विभाग द्वारा मीटर लगाया गया था. लाेगों में धारणा है कि सामान्य मीटर की तुलना में स्मार्ट मीटर में बिजली की यूनिट तेजी से उठती है. बिजली विभाग मीटर लगाने को लेकर प्रचार-प्रसार नहीं कर रहा है. स्मार्ट मीटर रिचार्ज कहां और कैसे होगा, यह जानकारी नहीं दी जा रही है. रिचार्ज खत्म होने के बाद बिजली आपूर्ति बंद हो जायेगी. बिजली चालू करने के लिए विभाग फिर से कनेक्शन के नाम पर पैसा लेगा. इन सवालों का जवाब न तो स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी दे रही और न ही विभाग दे रहा है.
कितना लगना है स्मार्ट मीटर : हजारीबाग जिले में केंद्र सरकार के आरडीएसएस योजना के तहत स्मार्ट मीटर लगना है. इस पर 562 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. जिले में सिंगल फेज के लिए 10,4522 स्मार्ट मीटर और थ्री फेज बिजली उपभोक्ताओं के लिए 4784 स्मार्ट मीटर लगना है.टेक्नो प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट इंजीनियर कुणाल ने बताया कि स्मार्ट मीटर को लेकर उपभोक्ताओं में कुछ असमंजस है. इसे जल्द इसे दूर कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है