21.2 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 05:34 pm
21.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

इंतजार खत्म. अपने नये सांसद के स्वागत की तैयारी में जुटे जिलावासी

Advertisement

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के पांच विधानसभा की मतगणना सुबह आठ बजे से बाजार समिति परिसर में शुरू होगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

हजारीबाग बाजार समिति में सुबह आठ बजे पोस्टल बैलेट की गिनती, 9.30 बजे तक पहले राउंड का रूझान

वरीय संवाददाता, हजारीबाग

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के पांच विधानसभा की मतगणना सुबह आठ बजे से बाजार समिति परिसर में शुरू होगी. सबसे पहले लगभग 14500 पोस्टल बैलेट मत पत्रों की गिनती होगी. इसके लिए एक अलग हॉल बनाया गया है. इसमें 40 टेबल लगाये गये हैं. इसके बगल वाले हॉल में इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से पड़े लगभग 1500 वोट की गिनती चुनाव आयोग के सिस्टम से होगी. लोगों को पहला रूझान सुबह नौ बजे के करीब पोस्टल बैलेट के सामने आयेगा. वहीं, पांच अलग-अलग हॉल में हजारीबाग सदर, बरही, बड़कागांव, मांडू और रामगढ़ विधानसभा के मतों की गितनी भी शुरू हो जायेगी. पहले राउंड का रूझान सुबह के 9.30 बजे तक मिलने की उम्मीद है.

मतगणना हॉल की व्यवस्था :

बड़कागांव विधानसभा 22 टेबल पर 21 राउंड में 456 बूथ के मतों की गिनती होगी. मांडू विधानसभा 21 टेबल पर 25 राउंड में 510 बूथ के मतों की गिनती होगी. बरही विधानसभा हॉल के 20 टेबल पर 20 राउंड में 400 बूथों के मतों की गिनती होगी. हजारीबाग विधानसभा 22 टेबल पर 23 राउंड में 486 बूथ के मतों की गिनती होगी. रामगढ़ विधानसभा 20 टेबल पर 21 राउंड में 402 बूथ के मतों की गिनती होगी.

प्रत्याशियों के एजेंट की भूमिका :

सभी पांच मतगणना हॉल में 17 प्रत्याशियों के एजेंट होंगे. एक प्रत्याशी का बड़कागांव में 22, बरही में 20, मांडू में 21, हजारीबाग में 22, रामगढ़ में 20, इटीबीएस हॉल में 15 और पोस्टल बैलेट हॉल में 40 एजेंट होंगे. सभी हॉल में प्रत्याशी का एक-एक एआरओ भी होगा.

हजारीबाग में 1243798 वोट पड़े :

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में 12 लाख 43 हजार 798 वोट पड़े हैं. इसमें महिला मतदाताओं की संख्या छह लाख 37 हजार 113 मत और पुरुष मतदाता छह लाख 11 हजार 667 मत पड़े हैं. पुरुष मतदाता का वोट प्रतिशत 61.37 प्रतिशत है, जबकि महिला मतदाता का वोट प्रतिशत 67.63 प्रतिशत है. ओवर ऑल पूरे लोकसभा क्षेत्र का वोट प्रतिशत 64.39 प्रतिशत है.

रामगढ़ विधानसभा :

रामगढ़ विधानसभा के 402 मतदान केंद्र में 249421 मत पड़े हैं. पूरे विधानसभा के मतों की गिनती 21 राउंड में पूरी होगी.

दर विधानसभा :

सदर विधानसभा के 486 बूथ में 260586 मत पड़े. सदर विधानसभा के मतों की गिनती 23 राउंड में पूरी होगी.

बड़कागांव

विधानसभा :

बड़कागांव विधानसभा के 456 बूथ में 254922 मत पड़े. बड़कागांव विधानसभा के मतों की गिनती 21 राउंड में पूरी होगी.

मांडू विधानसभा :

मांडू विधानसभा में 510 बूथ में 275882 मत पड़े. पूरे विधानसभा के मतों की गिनती 25 राउंड में पूरी होगी.

बरही विधानसभा :

बरही विधानसभा के 400 बूथ में 207184 मत पड़े. बरही विधानसभा के पूरे मतों की गिनती 20 राउंड में पूरी होगी.

स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था :

हजारीबाग मतगणना केंद्र परिसर के पांच स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. बाजार समिति का मुख्य गेट से अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाये गये हैं. इसमें चुनावकर्मी, मजिस्ट्रेट, मीडियाकर्मी और प्रत्याशियों के एजेंट का प्रवेश होगा. भीड़-भाड़ को नियंत्रण करने के लिए बैरिकेडिंग की गयी है. बीएसएफ, सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल के अधीन सुरक्षा का कमान होगा.

आवागमन का रूट बदला :

हजारीबाग बाजार समिति मतगणना केंद्र विनोबा भावे विश्वविद्यालय के पास एनएच-33 में चलने वाले वाहनों का रूट बदला गया है. बरही की ओर से आने वाले वाहन सिंदूर बायपास से कोनार पुल हजारीबाग-रामगढ़ रोड में मिल जायेंगे. उसी तरह से रांची, रामगढ़ से आने वाले वाहन शहर में प्रवेश करने वाले वाहन कोनार पुल से बायपास सड़क होकर बरही की ओर सभी वाहन जायेंगे. इसी तरह हजारीबाग-विष्णुगढ़ मार्ग से आने वाले वाहन को शहर में प्रवेश करने के लिए कोनार पुल होकर बस स्टैंड आना होगा. जिला परिषद चौक से बाजार समिति मतगणना केंद्र तक वाहन नहीं चलेंगे.

स्वास्थ्य कैंप होगा :

सिविल सर्जन डॉ सरजू प्रसाद सिंह ने बताया कि मतदान केंद्र में स्वास्थ्य सुविधा केंद्र लगाया जा रहा है, जहां चिकित्सक, कंपाउंडर कार्यरत रहेंगे.

नगर निगम की तैयारी :

मतगणना केंद्र बाजार समिति में नगर निगम की ओर से कई तैयारियां की गयी है. परिसर में साफ-सफाई और पेयजल की व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने एक टीम गठित की है. सुविधा बहाल करने को लेकर सहायक नगर आयुक्त अनील कुमार पांडेय, बिपिन कुमार, नगर प्रबंधक राजीव रंजन, अर्पण इंदवार, अरुण बाउरी को जिम्मेवारी दी गयी है. मतगणना परिसर में मच्छरों से बचाव को लेकर लगातार फॉगिंग की जा रही है. पेयजल सुविधा को लेकर 12 स्थानों पर पानी टैंकर लगाया गया है. मोबाइल टॉयलेट की भी सुविधा की गयी है. मतगणना परिसर में साफ-सफाई को लेकर 22 सफाईकर्मी लगाये गये हैं, जो मतगणना कार्य तक कार्य करेंगे.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें