13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 02:59 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Assembly Election: बरकट्ठा विधानसभा सीट पर अब तक कोई 3 बार नहीं जीता, उच्च शिक्षा, रोजगार, पलायन है प्रमुख मुद्दा

Advertisement

Jharkhand Assembly Election: हजारीबाग जिले के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में 3 लोग 2-2 बार विधायक बने. यहां उच्च शिक्षा, रोजगार और पलायन प्रमुख मुद्दा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Table of Contents

Jharkhand Assembly Election|बरकट्ठा (हजारीबाग), रेयाज खान : बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र हजारीबाग जिले की एक सामान्य सीट है. बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र का अस्तित्व 1977 में एकीकृत बिहार विधानसभा के चुनाव में आया था. बरकट्ठा में अब तक 10 बार विधानसभा के चुनाव हो चुके हैं.

- Advertisement -

बरकट्ठा विधानसभा में अब तक 10 बार हुए हैं चुनाव

एकीकृत बिहार में 5 तथा झारखंड राज्य गठन के बाद 5 विधानसभा चुनाव अब तक हो चुके हैं. बरकट्ठा विधानसभा सीट से अब तक 3 लोग 2-2 बार विधायक चुने गये हैं. लगातार 3 बार कोई भी प्रत्याशी नहीं जीता. बरकट्ठा सीट से वर्ष 1980 एवं 2000 में भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, वर्ष 1990 एवं 1995 में खगेंद्र प्रसाद तथा वर्ष 2009 एवं 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में अमित कुमार यादव चुनाव जीतकर विधायक बने.

Jharkhand Assembly Election 2024 Barkatha Assembly Constituency
Jharkhand assembly election: बरकट्ठा विधानसभा सीट पर अब तक कोई 3 बार नहीं जीता, उच्च शिक्षा, रोजगार, पलायन है प्रमुख मुद्दा 5

1977 में पहली बार विधायक बने जनता पार्टी के सुखदेव यादव

हजारीबाग जिले में बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र से पहली बार वर्ष 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर सुखदेव यादव विधायक बने थे. दूसरी बार 1980 में भाकपा प्रत्याशी भुवनेश्वर प्रसाद मेहता विधायक चुने गये. तीसरी बार वर्ष 1985 में कांग्रेस के लंबोदर पाठक व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर खगेंद्र प्रसाद वर्ष 1990 व 1995 में विधायक बने.

Jharkhand Assembly Election Barkatha Vidhan Sabha Surajkund Hazaribagh
हजारीबाग जिले का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है सूरजकुंड, जो बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में आता है. फोटो : प्रभात खबर

हैट्रिक लगाने से चूके खगेंद्र प्रसाद ने ले लिया राजनीति से संन्यास

वर्ष 2000 में 875 मत से हारने के बाद खगेंद्र प्रसाद हैट्रिक लगाने से चूक गए. इसके बाद उन्होंने राजनीति को अलविदा कह दिया. उन्हें वर्ष 2000 में भाकपा उम्मीदवार भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने पराजित किया था. वर्ष 2005 में भाजपा के चितरंजन यादव, वर्ष 2009 में भाजपा के अमित कुमार यादव, वर्ष 2014 में झाविमो प्रजातांत्रिक के जानकी प्रसाद यादव व वर्ष 2019 में निर्दलीय प्रत्याशी अमित कुमार यादव इस सीट से विधायक बने.

Also Read

सिमडेगा विधानसभा सीट पर कांग्रेस-भाजपा के लिए फैक्टर रही है झारखंड पार्टी, ये हैं बड़े चुनावी मुद्दे

Jharkhand Assembly Election: चक्रधरपुर में झामुमो-भाजपा की होती रही है भिड़ंत, जिला बनाने की मांग मुख्य मुद्दा

विधानसभा क्षेत्र में विकास के रिकॉर्ड बनाए : अमित कुमार यादव

विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि कोरोना काल के 2 वर्ष छोड़कर मैंने ढाई साल में रिकॉर्ड काम किया है. प्राथमिकता के आधार पर 800 किमी सड़क का कार्य पीडब्ल्यूडी से करवा रहा हूं. ग्रामीण क्षेत्र में जलापूर्ति योजना वृहद रूप से चल रही है, जिसमें जयनगर के ग्राम तेतरोन, नईटांड, दिघा, खैरियोडीह, डंडाडिह, चलकुशा के ग्राम चौबे, खरगु, बरकट्ठा के जो गांव छूट गये हैं, वहां नल-जल योजना से पानी पहुंचाने का काम किया. पूरे विधानसभा क्षेत्र में 15 पुल बन रहे हैं. ढाई वर्ष में युवाओं को रोजगार नहीं दे पाया. इस बार पहला काम होगा कि क्षेत्र में बड़ा उद्योग या लघु उद्योग लगाकर यहां के लोगों को पलायन से रोकना और रोजगार उपलब्ध कराना रहेगा. बरकट्ठा के सूरजकुंड में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के समय डिग्री कॉलेज बनना शुरू हुआ था, लेकिन जेएमएम की सरकार ने बदले की भावना से काम किया और वहां पढ़ाई शुरू नहीं हो पाई. वहां पढ़ाई शुरू करवानी है. जयनगर के गोहाल में बने पॉलिटेक्निक कॉलेज में कोडरमा में चल रहे माइनिंग कॉलेज को शिफ्ट किया जा रहा है.

Amit Yadav

Also Read

Jharkhand: सिमरिया एससी सीट पर 4 बार जीती भाजपा, विस्थापन और सिंचाई आज भी बड़ी समस्या

गुमला विधानसभा सीट पर भाजपा को पछाड़ झामुमो ने किया था कब्जा, 24 साल से जिंदा है बाइपास का मुद्दा

बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के ये हैं प्रमुख मुद्दे

  • बरकट्ठा में आजादी के बाद से लेकर आज तक किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज का निर्माण नहीं किया गया. जिससे प्रखंड क्षेत्र के किसानों को अपनी फसल रखने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
  • जीटी रोड पर अवस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में गंभीर बीमारी की चिकित्सीय व्यवस्था नहीं है. इसके कारण बरकट्ठा और चलकुशा प्रखंड क्षेत्र की लाखों की आबादी वाले इलाके के लोगों को काफी परेशानी होती है.
  • बरकट्ठा मुख्यालय में बस स्टैंड नहीं होने से गाड़ी चालकों एवं यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बरकट्ठा से चलनेवाले यात्री वाहन जीटी रोड पर खड़े रहते हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है.
  • यात्री पड़ाव नहीं है. गर्मी, बरसात और ठंड के दिनों में सड़क पर खड़े होकर लोगों को वाहनों का इंतजार करना पड़ता है. महिला यात्रियों के लिए बैठने और शौचालय की व्यवस्था नहीं है.

भ्रष्टाचार व अफसरशाही का बोलबाला : जानकी प्रसाद यादव

Janki Devi

पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि मेरा 5 साल का कार्यकाल सर्वांगीण विकास का रहा. मैंने दर्जनों स्थानों को पीडब्ल्यूडी सड़क से जोड़कर बनवाया और ग्रामीण सड़कों का जाल बिछाया. उच्च शिक्षा के लिए जयनगर के गोहाल में पॉलिटेक्निक कॉलेज और बरकट्ठा के सूरजकुंड में डिग्री कॉलेज बनवाया. वर्तमान विधायक शिक्षा विरोधी हैं. दोनों जगह अब तक पढ़ाई शुरू नहीं हो पाई. मैंने अपने कार्यकाल में बरकट्ठा में आलीशान अस्पताल भवन, इचाक व जयनगर अस्पताल का आधुनिकीकरण करवाया. पर्यटक स्थल सूरजकुंड में पहले सिर्फ शिलापट दिखते थे, मैंने आलीशान भवन, विवाह मंडप, स्नानागार, हाई मास्क लाइट, शौचालय इत्यादि बनवाया. वर्तमान विधायक के कार्यकाल में सिर्फ भ्रष्टाचार और अफसरशाही बढ़ी है. विधायक ने जल-नल योजना को छोड़कर कोई काम नहीं कराया है.

2024 के लोस चुनाव में बरकट्ठा क्षेत्र से इन्हें मिले सर्वाधिक मत

प्रत्याशी का नामपार्टी/दल का नामप्राप्त मत
अन्नपूर्णा देवीभारतीय जनता पार्टी1,52,750
विनोद कुमार सिंहभाकपा माले55,874

बरकट्ठा के लोग पूर्व विधायकों के कार्य से असंतुष्ट हैं. पूर्व विधायक खगेंद्र प्रसाद का योगदान इस विधानसभा के चतुर्दिक विकास का रहा. उनके लोगों का बहुत काम हुआ.

कुमकुम देवी, जिला परिषद सदस्य

कब-कब कौन-कौन बने बरकट्ठा के विधायक

चुनाव का वर्षविधायक का नामपार्टी का नाम
1977सुखदेव यादवजनता पार्टी
1980भुवनेश्वर मेहताभाकपा
1985लंबोदर पाठककांग्रेस
1990खगेंद्र प्रसादभाजपा
1995खगेंद्र प्रसादभाजपा
2000भुवनेश्वर मेहताभाकपा
2005चितरंजन यादवभाजपा
2009अमित यादवभाजपा
2014जानकी यादवजेवीएम
2019अमित यादवनिर्दलीय

मुख्यालय में वर्षों पूर्व बनायी गयी जल मीनार से एक बूंद पानी नसीब नहीं हुआ है. इस दिशा में आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया. यह शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है.

दर्शन सोनी, समाजसेवी

2019 विधानसभा चुनाव के परिणाम

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामप्रत्याशी को मिले मत
अमित कुमार यादवनिर्दलीय72,572
जानकी प्रसाद यादवभाजपा47,760

जीटी रोड सिक्स लेन सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य वर्षों से अधूरा है. इसकी वजह से आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. कई बार इसे पूरा करने की मांग हुई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती.

बसंत साव, पूर्व मुखिया

2014 विधानसभा चुनाव के परिणाम

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामप्रत्याशी को मिले मत
जानकी प्रसाद यादवजेवीएम63,336
अमित कुमार यादवभाजपा55,129



2009 विधानसभा चुनाव के परिणाम

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामप्रत्याशी को मिले मत
अमित कुमार यादवभाजपा39,485
जानकी प्रसाद यादवजेवीएम30,117

झारखंड में विधानसभा चुनाव कब है?

झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 तक है. इसके पहले राज्य में विधानसभा के चुनाव कराना अनिवार्य है. झारखंड में नवंबर-दिसंबर में मतदान कराया जा सकता है.

झारखंड विधानसभा की आरक्षित सीटें कौन-कौन सी हैं?

झारखंड विधासनभा की ये सीटें आरक्षित हैं. बोरियो (एसटी), बरहेट (एसटी), लिट्टीपाड़ा (एसटी), महेशपुर (एसटी), शिकारीपाड़ा (एसटी), दुमका (एसटी), जामा (एसटी), देवघर (एससी), घाटशिला (एसटी), पोटका (एसटी), जुगसलाई (एससी), सरायकेला (एसटी), खरसावां (एसटी), चाईबासा (एसटी), मझगांव (एसटी), जगन्नाथपुर (एसटी), मनोहरपुर (एसटी), चक्रधरपुर (एसटी), सिमरिया (एससी), चतरा (एससी), जमुआ (एससी), चंदनकियारी (एससी), तमाड़ (एसटी), खिजरी (एसटी), कांके (एससी), मांडर (एसटी), तोरपा (एसटी), खूंटी (एसटी), सिसई (एसटी), गुमला (एसटी), बिशुनपुर (एसटी), सिमडेगा (एसटी), कोलेबिरा (एसटी), लोहरदगा (एसटी), छतरपुर (एससी), मनिका (एसटी) और लातेहार (एससी).

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 result

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है. राज्य की 81 विधानसभा सीटों पर मतदान के बाद झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के Result घोषित किए जाएंगे.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 का परिणाम

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में झामुमो, कांग्रेस और राजद ने मिलकर चुनाव लड़ा था. भाजपा के खाते में मात्र 25 सीटें आईं थीं. झामुमो-कांग्रेस-राजद के महागठबंधन ने बहुमत के साथ सरकार बनाई.

Also Read

झामुमो का अभेद्य किला है बरहेट, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं यहां से विधायक

लिट्टीपाड़ा में 44 साल से अपराजेय झामुमो, शुद्ध पेयजल को आज भी तरस रहे लोग

Jharkhand Assembly Election|हजारीबाग में हारे थे बिहार के मुख्यमंत्री केबी सहाय, क्या हैं विधानसभा क्षेत्र के चुनावी मुद्दे

घाटशिला विधानसभा सीट पर कांग्रेस को हराकर झामुमो ने गाड़ा झंडा, भाजपा को हराकर जीते रामदास सोरेन

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें