26.4 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 02:37 pm
26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

गाइडलाइन का पालन कर झांकी निकालने वाले अखाड़े होंगे सम्मानित

Advertisement

रामनवमी दशमी और एकादशी का जुलूस शांतिपूर्वक नशामुक्त और भक्तिभाव के साथ निकालने का निर्णय लिया गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जिला प्रशासन ने जारी किया दिशा-निर्देश, बेहतर संचालन करने वाली पूजा समितियों को मिलेगा इनाम

डीसी, एसपी ने महासमिति के पदाधिकारियों को लाठी, गमछा देकर किया सम्मानित

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एलर्ट मोड में, स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द

प्रतिनिधि, हजारीबाग

रामनवमी दशमी और एकादशी का जुलूस शांतिपूर्वक नशामुक्त और भक्तिभाव के साथ निकालने का निर्णय लिया गया है. डीसी नैंसी सहाय, एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बुधवार को रामनवमी महासमिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. एसपी आवासीय कार्यालय में जिला प्रशासन ने तैयारियों की जानकारी महासमिति के पदाधिकारियों को दी. आपसी तालमेल व सहयोग पर चर्चा की गयी. सुरक्षा को लेकर कई निर्देश जारी किए गए. डीसी ने कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. उपद्रवियों को चिन्हित करने में रामनवमी महासमिति के पदाधिकारी भी सहयोग करें. एसपी ने कहा कि सुरक्षा बल, दंडाधिकारी सीसीटीवी कैमरा और सभी संसाधन उपलब्ध है. अखाड़ाधारियों से अपील की कि अनुशासित तरीके से जुलूस का संचालन करें. आदर्श आचार संहिता भी लागू है. इसका पालन करें. डीसी, एसपी ने सभी महासमिति के पदाधिकारियों को गमछा और लाठी देकर सम्मानित किया.

क्लब व झांकी को सम्मानित करने का मापदंड तैयार :

जिला प्रशासन ने सर्वश्रेष्ठ झांकी को सम्मानित करने के लिए मापदंड तय किया है. इसमें झांकी का थीम व साज-सज्जा, जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन, अनुशासित व सहयोगात्मक तरीके से जुलूस का परिचालन शामिल है.

जिला प्रशासन ने जारी किया फोन नंबर :

जिला नियंत्रण कक्ष 06546-264159, पुलिस टोल फ्री नंबर 100-112, सीसीआर डीएसपी 9471701252, डीएसपी मुख्यालय 9431140990, एसडीपीओ सदर 9431706298, एसडीपीओ विष्णुगढ़ 9430165633, एसडीपीओ बरही 9431706299, एसडीपीओ बड़कागांव 9430336100, मीडिया सेल नोडल ऑफिसर 8448636314 है. पेयजल नियंत्रण कक्ष 06546-262291, अवर प्रमंडल पदाधिकारी वन 9651694007, कनीय अभियंता कटकमसांडी-कटकमदाग 9304900009, कनीय अभियंता सदर और दारू 7295921997, कनीय अभियंता चुरचू डाडी 8084495895, अवर प्रमंडल पदाधिकारी टू 8789356527, कनीय अभियंता इचाक 7295921997, कनीय अभियंता बड़कागांव केरेडारी 7856880117, कनीय अभियंता विष्णुगढ़ टाटीझरिया 8084495895, अवर प्रमंडल पदाधिकारी बरही 8076635024, कनीय अभियंता बरकट्ठा चलकुशा 7295921997, कनीय अभियंता बरही, चौपारण, पदमा 7739042466 है.

मेडिकल सहायता :

सिविल सर्जन 8102457770, डीआरसीएच 7250314500, एसबीएमसीएच अधीक्षक 9431174412, एसबीएमसीएच उपाधीक्षक 8789112744, एंबुलेंस टोल फ्री 108, जिला प्रबंधक 108 सेवा 9771712012, अग्निशामक 9304953423, 8864029278, 7631196540, नगर निगम सीटी मैनेजर 9835901896, सहायक नगर आयुक्त 7294149490, 8285264917, विद्युत कार्यपालक अभियंता 9431135708, विद्युत शहरी क्षेत्र 9431135716, विद्युत ग्रामीण क्षेत्र 9431135717 है.

रामनवमी पर्व में आयोजक व श्रद्धालु क्या करें :

निर्धारित मार्ग व तय समय पर ही जुलूस निकालें, स्वयंसेवक के माध्यम से जुलूस को अनुशासित रखें, वाहनों को उचित व निर्धारित जगहों पर पार्क करें, सुगम यातायात के लिए कम से कम वाहन का प्रयोग करें, भ्रमण के दौरान छोटे बच्चों के पौकेट में अभिभावक का नाम, पता और मोबाइल नंबर की पर्ची डालें, संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के संबंध में स्थानीय पुलिस को 100 नंबर पर सूचना दें, सभी लोगों की साम्प्रदायिक भावना का ख्याल रखें, प्रेम व सदभाव के साथ त्योहार मनायें.रामनवमी पर्व में आयोजक व श्रद्धालु क्या न करें : लोकसभा निर्वाचन को लेकर जिला में आदर्श आचार संहिता लागू है. कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो, चलंत डीजे का प्रयोग न करें, अफवाहों पर ध्यान न दें, कीमती जेवरात, गहनें व सामान का प्रयोग से परहेज करें, संदिग्ध वस्तुओं को न छुएं, तत्काल इसकी जानकारी पुलिस पदाधिकारी को दें, किसी भी समुदाय, व्यक्ति विशेष, धर्म, समाज को ठेस पहुंचाने वाले गाने का प्रयोग न करें, किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना, फोटो, विडियो व धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया में पोस्ट व शेयर न करें.

18 से 20 अप्रैल तक स्वास्थ्य व्यवस्था रहेगी दुरुस्त :

रामनवमी को लेकर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के सभी स्वास्थय कर्मीयों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. रामनवमी दशमी व एकादशी जुलूस को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने इमरजेंसी रोस्टर बनाया है. यह रोस्टर 18 अप्रैल के द्वितीय पाली से शुरू होगा और 20 अप्रैल तक जारी रहेगा. इमरजेंसी वार्ड में दवाओं और सर्जीकल स्टॉक को बढ़ा दिया गया है. अस्पताल अधीक्षक डॉ बिनोद कुमार ने बताया कि रामनवमी जुलूस को लेकर दिन-रात छह-छह ड्रेसर डयूटी में तैनात रहेगें. इमरजेंसी वार्ड में स्ट्रेचर की संख्या भी बढ़ा दी गई है. इसके अलावा घायलों को लाने और ले जाने के लिए 108 एंबुलेंस सेवा के वाहनों को एलर्ट मोड़ में रखा गया है.

शहर के 19 स्थानों पर लगेगा स्वास्थ्य शिविर :

रामनवमी जुलूस के दौरान खेलकूद व करतब दिखाने के क्रम में होने वाले घायलों के इलाज के लिए शहर के 19 स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा. शिविर में घायलों के इलाज के सभी प्रकार आवश्यक दवायें उपलब्ध रहेंगे. स्वास्थ्य विभाग ने रामनवमी को लेकर प्राथमिक उपचार के लिए 475 किट के माध्यम से स्वास्थ्यकर्मी घायलों का इलाज करेंगे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें