टीबी रोग उन्मूलन के लिए घर-घर चलेगा जांच
बड़कागांव प्रखंड में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता उप प्रमुख वचन देव कुमार एवं संचालन प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अविनाश कुमार ने किया.
बड़कागांव. बड़कागांव प्रखंड में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता उप प्रमुख वचन देव कुमार एवं संचालन प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अविनाश कुमार ने किया. डॉ अविनाश कुमार ने लोगों को बताया कि टीबी रोग को समाप्त करने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसमें हजारीबाग, सिमडेगा, रामगढ़ और गुमला जिले को चिन्हित किया गया है. यह कार्य सात दिसंबर से शुरू किया गया है. इसी के तहत बड़कागांव में 100 दिन तक प्रखंड स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा घर-घर जाकर टीबी से संबंधित रोगियों को चिन्हित किया जायेगा. टीबी मरीजों को निशुल्क दवा के साथ एक हजार प्रतिमाह दिया जायेगा. उप प्रमुख वचन देव कुमार एवं मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि बेहतर स्वस्थ रहने के लिए हमेशा जांच कराते रहे. टीबी रोग ट्रीटमेंट सुपरवाइजर दीपक कुमार केरकेट्टा ने कहा कि टीबी रोग की दवा सरकारी अस्पताल में उपलब्ध है. वर्तमान में प्रखंड में 176 टीवी के मरीज इलाजरत हैं. मौके पर डॉ सविता वर्मा, पंसस रितेश ठाकुर, बीपीएम नवीन कुमार, आशीष वर्मा, संजय कुमार, मृत्युंजय कुमार के अलावा कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है