ओडिशा ने बिहार टीम को नौ विकेट से हराया

ईपीएफओ पूर्वी क्षेत्र क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में ओडिशा ने बिहार की टीम को नौ विकेट से पछाड़ कर खिताब पर कब्जा जमाया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 9:09 PM

ईपीएफओ पूर्वी क्षेत्र क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में ओडिशा ने बिहार की टीम को नौ विकेट से पछाड़ कर खिताब पर कब्जा जमाया. यह आयोजन सैंडिस कंपाउंड के मैदान पर रविवार को संपन्न हुआ. इससे पहले बिहार टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 139 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में विकास कुमार गौतम ने 42, विक्की शरण ने 31, राजा कुमार ने 26 व अमित कुमार ने 10 रनों का योगदा दिया. शेष पांच खिलाड़ी दहाई अंक का आंकड़ा नहीं छू सके. ओडिशा की तरफ से गेंदबाजी में राहुल तोमर, चितरंजन राउत व सौम्यजीत मोहंती ने दो-दो विकेट चटकाये. जबकि मिर्जा अली बाग ने एक विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओडिशा की टीम 19.3 ओवरों में एक विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक रन जुटा लिये. बल्लेबाजी में एसएम मोहपात्रा ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए आठ चौकों की मदद से 58 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. जबकि सी स्वाइन ने चार चौके की मदद से 42 गेंदों पर 46 रनों का योगदान दिया. दोनों बल्लेबाजों के नाबाद पारी की मदद से ओडिशा ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. बिहार की तरफ से गेंदबाजी में एक मात्र विकेट अतुल प्रकाश ने लिया. मैच में ओडिशा के राहुल तोमर को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी व गेंदबाज घोषित किया गया. चितरंजन स्वैन को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व अमरेश मोहंती को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक घोषित किया गया. विजेता व उपविजेता टीम को जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार व विवि सीनेट सदस्य डॉ आनंद कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान किया. मौके पर सुबीर मुखर्जी, सचिन कुमार, गौरव कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version