बाइपास सड़क पर बंद हो सकता है आवागमन
जमीन मालिक ने कहा, प्रशासन जमीन का पैसा दे या बाइपास सड़क से डायवर्सन हटाये
जमीन मालिक ने कहा, प्रशासन जमीन का पैसा दे या बाइपास सड़क से डायवर्सन हटाये गुमला. गुमला शहर के ड्रीम प्रोजेक्ट बाइपास सड़क पर कभी भी आवागमन बंद हो सकता है. क्योंकि जमीन मालिक ने सिलम घाटी के समीप बाइपास सड़क पर घुसने वाले मार्ग पर बने डायवर्सन को हटाने की मांग की है. जमीन मालिक मांगू उरांव ने कहा है कि प्रशासन ने मेरे उपजाऊ खेत पर डायवर्सन बनाया है. डायवर्सन बनने से खेती बंद हो गयी है. प्रशासन से डायवर्सन बनाने के एवज में 11 महीने के लिए एक लाख, 20 हजार रुपये में एग्रीमेंट हुआ था. परंतु, एक साल से तय एग्रीमेंट का पैसा नहीं मिला है. बता दें कि बाइपास सड़क अब तक नहीं बनी है. दो साल पहले गुमला शहर को जाम से निजात देने के लिए प्रशासन ने जमीन मालिक मांगू उरांव से 25 डिसमिल जमीन का एग्रीमेंट किया था, जिसमें प्रशासन ने कहा था कि जब तक खेत में बने डायवर्सन से बड़ी गाड़ियां गुजरेंगी, जमीन मालिक को एक लाख, 20 हजार रुपये दिया जायेगा. वर्ष 2022 का पैसा जमीन मालिक को प्रशासन ने दिया, परंतु, 2023 का पैसा अब तक नहीं मिला है. इस कारण जमीन मालिक को परेशानी हो रही है. क्योंकि जिस खेत में डायवर्सन बनाया गया है, उस खेत में किसान मांगू उरांव खेती करता था. परंतु, डायवर्सन बनने से खेती बंद हो गयी है. डायवर्सन हटा, तो बंद हो जायेगा बाइपास: जमीन मालिक मांगू उरांव अभी बीमारी से ग्रसित है. उसे पैसा की जरूरत है. ऐसे में उन्होंने प्रशासन से अपनी जमीन का पैसा मांगा है. परंतु गुमला के अधिकारी टाल-मटोल कर रहे हैं, जिससे मांगू उरांव परेशान है. अगर मांगू उरांव को पैसा नहीं मिला और वह डायवर्सन को हटा दिया, तो बाइपास सड़क पर आवागमन बंद हो जायेगा. इससे पुन: गुमला शहर में सभी बड़ी गाड़ियां घुसने लगेगी और सड़क हादसों के साथ जाम की समस्या बढ़ जायेगी. ——————– गुमला शहर की समस्या व प्रशासन की मांग पर मैंने 25 डिसमिल जमीन का एग्रीमेंट किया. 11 महीने का पैसा मिला. परंतु इधर एक साल से पैसा नहीं मिल रहा है. जबकि उसका एग्रीमेंट एनएच विभाग के इइ व एइ के साथ हुआ है. मांगू ने प्रशासन से कहा है कि अभी मैं बीमार हूं. मेरा पैसा दें या जमीन से डायवर्सन हटायें. मांगू उरांव (जमीन मालिक, सिलम गांव)