गले में फंसा लीची का बीज, मौत
बानो थाना के बुजगा गांव की घटना
बसिया. सिमडेगा जिले के बानो थाना अंतर्गत बुजगा गांव निवासी रंजीत सिंह के ढाई वर्षीय पुत्र सनी सिंह के गले में लीची का बीज फंसने से मौत हो गयी. मासूम बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार सनी सिंह अपनी दादी के साथ लीची खा रहा था, तभी उसके गले में लीची का बीज फंस गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है