बच्चों को बाइक, मोबाइल व शराब से दूर रखें : फादर महेंद्र
गुमला धर्मप्रांतीय काथलिक महिला संघ की 29वीं वार्षिक आमसभा संपन्न
गुमला धर्मप्रांतीय काथलिक महिला संघ की 29वीं वार्षिक आमसभा संपन्न
पालकोट(गुमला). पालकोट प्रखंड के निर्मला सेवा आश्रम करौंदाबेड़ा पल्ली में गुमला धर्मप्रांतीय काथलिक महिला संघ की 29वीं वार्षिक दो दिवसीय आमसभा रविवार को संपन्न हुई. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भूषण तिर्की, विधायक भूषण बड़ा व गुमला धर्मप्रांत के बिशप लीनुस पिंगल एक्का थे. समापन समारोह में मुख्य प्रवक्ता झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता फादर महेंद्र पीटर तिग्गा ने आदिवासियों को अपनी पंरपरा, जल, जंगल, जमीन को बचाने का आह्वान किया. इसके अलावा नशापान व अंधविश्वास जैसी कुरीतियों से दूर रहते हुए अपने बच्चों को बाइक, मोबाइल व शराब से दूर रखने की सलाह दी. धन्यवाद ज्ञापन महिला संघ के अध्यक्ष फ्लोरा मिंज ने किया. मौके पर फादर डीन मोजेश खलखो, विकर जनरल फादर इमानुएल कुजूर, फादर जेफरेनियुस तिर्की, फादर निरंजन एक्का, फादर प्रभुदास तिर्की, फादर जोन, फादर अमर, फादर ऐरिक, फादर विनोद, सिस्टर कुसूम, सिस्टर नीलम, सिस्टर पूनम समेत गुमला जिले के विभिन्न पल्ली से छह हजार से अधिक महिलाएं शामिल हुईं. हम पहले आदिवासी, बाद में इसाई : बिशप
समाज को बांटने वाले से सावधान रहें : विधायक
विधायक भूषण तिर्की ने कहा है कि वार्षिक आमसभा के माध्यम कलीसिया के प्रति महिलाओं का महाजुटान हुआ है. आपलोगों ने कलीसिया के साथ महिला संघ को जीवित रखने का कार्य अपने आप में कर रहे हैं, जो काबिले तारीफ है. आज हमारे आदिवासियों की स्थिति दयनीय हो चुकी है. समाज में आदिवासियों की कमी हो रही है. भाजपा के रघुवर दास कभी कहते थे कि इसाई लोगों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनेगा. भाजपा के लोग कभी नहीं चाहते कि हम एकजुट व शांति से रहें. आदिवासी समाज जागो पलायन को रोको. मध्य प्रदेश में आदिवासी के मुंह में पेशाब करने वाले लोग अभी हमारे बीच आकर हमारे साथ हमारी एकता को बांटने का प्रयास करेंगे. इसलिए आपलोग अपनी शक्ति अपने अधिकार, अपनी परंपरा को जाने व समझे. नहीं तो हमारा कोई ठिकाना नहीं रहेगा और न ही हम बचेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है