15.1 C
Ranchi
Friday, February 14, 2025 | 04:49 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Kargil Vijay Diwas 2020: घरवालों को बिना बताये सेना में शामिल हो गये थे शहीद बिरसा उरांव

Advertisement

साल 1999 भारतीय इतिहास में हमेशा सुनहरे अक्षरों में लिखा जायेगा. क्योंकि यही वो साल है जब भारतीय सेना ने भारत की भूमि मे जबरदस्ती घुस आये पाकिस्तान की सेना को खदेड़ कर भगाया था. आज से 21 बरस पहले हुए इस युद्ध में दुश्मनों से लड़ते हुए देश के कई वीर जवानो ने वीरगति को प्राप्त किया था. इस युद्ध में दुश्मनों से लड़ते हुए झारखंड के गुमला जिले के भी तीन जवान शहीद हुए थे. कारगिल विजय दिवस के इस मौके पर आइये जानते हैं गुमला जिले के सिसई प्रखंड के वीर सपूत बिरसा उरांव की विजय गाथा. साथ ही यह भी समझने का प्रयास करते हैं कि आखिर इन 21 वर्षों में इनके घर परिवार में गांव में क्या बदलाव हुआ.

Audio Book

ऑडियो सुनें

साल 1999 भारतीय इतिहास में हमेशा सुनहरे अक्षरों में लिखा जायेगा. क्योंकि यही वो साल है जब भारतीय सेना ने भारत की भूमि मे जबरदस्ती घुस आये पाकिस्तान की सेना को खदेड़ कर भगाया था. आज से 21 बरस पहले हुए इस युद्ध में दुश्मनों से लड़ते हुए देश के कई वीर जवानो ने वीरगति को प्राप्त किया था. इस युद्ध में दुश्मनों से लड़ते हुए झारखंड के गुमला जिले के भी तीन जवान शहीद हुए थे. कारगिल विजय दिवस के इस मौके पर आइये जानते हैं गुमला जिले के सिसई प्रखंड के वीर सपूत बिरसा उरांव की विजय गाथा. साथ ही यह भी समझने का प्रयास करते हैं कि आखिर इन 21 वर्षों में इनके घर परिवार में गांव में क्या बदलाव हुआ.

सिसई प्रखंड के शहीद बिरसा उरांव

कारगिल युद्ध की बात हो और गुमला जिले के बिरसा उरांव का जिक्र नहीं हो ऐसा नहीं हो सकता है. बचपन से ही सेना में जाकर देश सेवा का जज्बा रखने वाले बिरसा उरांव का चयन सेना में दसवीं पास करने से पहले ही हो गया था. 12 अक्टूबर 1965 में जन्में बिरसा उरांव उस वक्त लोहरदगा में रहकर नदीया स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे. सेना में उनकी बहाली की खबर उनके घरवालों तक को नहीं थी. जब काफी समय तक घर नहीं आने पर उनसे घर वाले उनसे मिलने गये तब उन्हें पता चला की बिरसा ने सेना में नौकरी ज्वाइन कर ली है. छह महीने का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद घर आकर उन्होंने अपने सेना में शामिल होने की जानकारी दी.

Also Read: Kargil Vijay Diwas 2020: बिहार के लाल कैप्टन मनोहर सिंह, पहाड़ पर गोलीबारी के बीच दुश्मनों के हथियार के नौ अड्डों को किया था ट्रेस

सिपाही से हवलदार तक का सफर

शहीद बिरसा उरांव प्रथम बिहार रेजीमेंट में हवलदार के पद पर तैनात थे. उनका जन्म गुमला के सिसई प्रखंड के गांव बर्री जतराटोली में हुआ था. उनके पिता का नाम बुदू उरांव था. बिरसा उरांव ने फौज में रहते हुए अपने कर्तव्य निष्ठा के कारण ही साधारण सिपाही से भारतीय सेना में नायक फिर हवलदार के पद को प्राप्त किया था. उनके शहादत का पता उनके घरवालों को एक सप्ताह के बाद पता चला.

Undefined
Kargil vijay diwas 2020: घरवालों को बिना बताये सेना में शामिल हो गये थे शहीद बिरसा उरांव 2

यह सम्मान मिला

सेना में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उन्हें भारत सरकार द्वारा सामान्य सेवा मेडल, नागालैंड, 9 ईयर लॉन्ग सर्विस मेडल, सैनिक सुरक्षा मेडल और ओवरसीज मेडल- संयुक्त राष्ट्र संघ, बिहार रेजीमेंट की 50 वीं वर्षगांठ पर स्वतंत्रता मेडल उन्हें दिया गया. साथ ही उन्हें विशिष्ट सेवा मेडल दिया गया.

Also Read: Kargil Vijay Diwas 2020: झारखंड के जांबाज जीवन प्रजापति ने कारिगल में तीन गोलियां खाने के बाद भी दुश्मन के दांत खट्टे कर दिये

झारखंड पुलिस में है बेटी

शहीद बिरसा उरांव की बड़ी बेटी हाल ही में झारखंड पुलिस में दारोगा के पद पर वहाल हुई है. शहीद बिरसा की पत्नी बताती है कि शहादत के बाद जो सरकारी सुविधाएं मिलनी चाहिए वो सभी सुविधाएं मिली है. पर दुख की बात यह है कि अभी भी शहीद के गांव तक जाने के लिए पक्की स़ड़क नहीं है. उनकी पत्नी ने कहा कि वो चाहती है घाघरा प्रखंड के गम्हरिया में एक उनके नाम से तोरण द्वार बनाया जाए. ताकि उनकी शहादत को हमेशा याद रखा जाये.

Posted By: Pawan Singh

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें