23.3 C
Ranchi
Wednesday, February 5, 2025 | 08:16 am
23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Coronavirus In Jharkhand LIVE Update : हजारीबाग में कोरोना से एक की मौत, पॉजिटिव केस की संख्या 1276 पहुंची, धनबाद में डीआरएम कार्यालय सील

Advertisement

Coronavirus In Jharkhand LIVE Update : झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 820 नये मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27241 हो गयी है. 13 संक्रमितों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही मृतकों की संख्या 291 हो गयी है. राज्य में 17445 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. इस समय राज्य में कोरोना के कुल 9505 एक्टिव केस हैं. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

रांची के जेल आइजी और कम्प्यूटर ऑपरेटर कोरोना पॉजिटिव

रांची के जेल आइजी और एक कम्प्यूटर ऑपरेटर कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं.

- Advertisement -

हजारीबाग में कोरोना से एक की मौत

हजारीबाग जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को कोरोना के 15 नये केस मिले. इनमें एक व्यक्ति की शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह चतरा के सिमरिया का रहनेवाला था. उसे हृदय से संबंधित बीमारी भी थी. जिला भर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1276 हो गयी है. इनमें 17 की मौत हो चुकी है. 880 लोग स्वस्थ्य हुए. वर्तमान में 379 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज अस्पतालों में हो रहा है.

बरही में कल से कोरोना जांच के लिए लगेगा कैंप

हजारीबाग जिला के बरही में 22 अगस्त से 5 सितंबर तक कोरोना की जांच का विशेष अभियान चलेगा. इस दौरान बरही अनुमंडलीय अस्पताल व गांवों में विशेष कैंप लगाकर कोरोना की जांच की जायेगी. कैंप में मौजूद चिकित्साकर्मी ग्रामीणों के स्वाब का सैंपल लेंगे. सर्दी-खांसी से पीड़ित व्यक्ति, गर्भवती महिलाओं व 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की गयी है.

धनबाद में डीआरएम कार्यालय के 27 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित

धनबाद रेल मंडल प्रबंधक (डीआरएम) कार्यालय के 27 कर्मचारियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कार्यालय को विषाणु मुक्त बनाने के लिए रविवार तक बंद कर दिया गया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने कहा कि डीआरएम कार्यालय के 497 कर्मचारियों के नमूनों की जांच के बाद उनमें से 27 लोग संक्रमित गये. यह तीसरा मौका है, जब डीआरएम कार्यालय को सैनिटाइजेशन के लिए बंद किया गया है.

रातू में महिला राजस्वकर्मी कोरोना पॉजिटिव, प्रखंड सह अंचल कार्यालय सील

रातू में महिला राजस्वकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिली, तो प्रखंड सह अंचल कार्यालय को तीन दिन के लिए सील कर दिया गया. इस दौरान प्रखंड सह अंचल कार्यालय को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जायेगा.

होम कोरेंटिन का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज करायी

रांची के पुंदाग थाना क्षेत्र में तीन लोगों के खिलाफ प्रशासन ने शुक्रवार को कार्रवाई की. होम कोरेंटिन का उल्लंघन करने वाले इन तीनों लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. जांच करने गयी टीम को ये लोग घर में नहीं मिले, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी.

रांची में 7.47 फीसदी की दर से मिल रहे मरीज

रांची जिले में इन दिनों 7.47 प्रतिशत की दर से मरीज मिल रहे हैं. यानी 100 सैंपल की जांच में सात से अधिक मरीज मिल रहे हैं. रांची जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार, रांची जिले में अबतक 72945 सैंपल की जांच हो चुकी है. इनमें 5450 मरीज मिल चुके हैं. 2722 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 43 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस समय रांची में 2585 एक्टिव केस हैं. रांची जिले का रिकवरी रेट 49.94 प्रतिशत है.

सीआइडी के चार पुलिसकर्मी संक्रमित

सीआइडी में पदस्थापित चार पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इन चारों में एक डीएसपी रैंक के अधिकारी का चालक है, दूसरा सीआइडी मुख्यालय स्थित जनरल सेक्शन का मुंशी है. चालक के संक्रमित होने के बाद डीएसपी ने खुद को कोरेंटिन कर लिया है.

1394 कंटेनमेंट जोन

रांची में गुरुवार को 1235 सैंपल की जांच हुई है. इसमें 658 आरटीपीसीआर मशीन से, 89 ट्रूनेट से और 488 की जांच रैपिड एंटीजेन टेस्ट से हुआ है. रांची में अबतक 1769 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं. वर्तमान में 1394 कंटेनमेंट जोन एक्टिव है.

रांची का साइबर थाना सील

रांची के कचहरी स्थित सिटी कंट्रोम रूम परिसर स्थित साइबर थाना के दो दारोगा कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. रिपोर्ट आने के बाद गुरुवार को थाना बंद कर सैनिटाइज किया गया. आज तक थाना सील रहेगा. साइबर थाना प्रभारी डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि दोनों दारोगा के संपर्क में आनेवाले कर्मियों की जांच का आदेश दिया गया है.

तीन सीनियर डॉक्टर संक्रमित

राजधानी रांची के वरिष्ठ चिकित्सक अब कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. गुरुवार को राजधानी के तीन सीनियर डॉक्टरों को कोरोना संक्रमित होने पर भर्ती किया गया. ये सभी डॉक्टर कोरोना काल में मरीजों को परामर्श दे रहे थे.

विधायक आलोक चौरसिया कोरोना संक्रमित

पलामू (अविनाश) : डाल्टनगंज विधायक आलोक चौरसिया व उनकी पत्नी के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. एहतियात के तौर पर वे आइसोलेट हो गये हैं. विधायक ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी साझा की है. कुछ दिनों पहले विधायक की छोटी बहन की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी थी. उस दिन विधायक और उनकी पत्नी का भी सैंपल लिया गया था. इसमें दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी, लेकिन गुरूवार को लक्षण दिखने पर दोनों ने फिर से जांच करायी तो रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है.

संक्रमितों का ग्रोथ रेट 3.75 प्रतिशत

झारखंड में कोरोना संक्रमितों का ग्रोथ रेट 3.75 प्रतिशत है. वहीं, रिकवरी रेट 64.29 प्रतिशत हैं. मृत्यु दर 1.06 प्रतिशत है जबकि डबलिंग रेट 19.62 दिन है.

पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय कोरोना संक्रमित

गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय कोरोना संक्रमित हो गये हैं. नयी दिल्ली प्रवास के दौरान उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा है कि विगत पांच महीनों से कोरोना काल के दौरान क्षेत्र में आम लोगों के बीच सेवा में रहने के बाद पिछले सप्ताह दिल्ली आये थे. अभी वे मेदांता हॉस्पिटल, गुड़गांव में भर्ती हैं.

6626 सैंपलों की हुई जांच

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 5524 सैंपल लिये गये. वहीं, 6626 सैंपलों की जांच की गयी. अब तक कुल 530286 सैंपल लिये जा चुके हैं. वहीं, 523638 सैंपल की जांच हो चुकी है. इस समय 6648 सैंपल बैकलॉग में हैं.

आज रिम्स में लगेगा प्लाज्मा डोनेशन कैंप

जिला प्रशासन व रिम्स द्वारा शुक्रवार को रिम्स परिसर में प्लाजमा डोनेशन कैंप लगाया जायेगा. इस दौरान कोरोना को मात दे चुके झारखंड पुलिस के जवान प्लाज्मा डोनेट करेंगे. वहीं, उपायुक्त ने कहा कि सदर अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की बेहतर व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए यहां ऑक्सीजन इनेबल बेड लगाने का काम किया जा रहा है.

754 संक्रमित हुए स्वस्थ

झारखंड में गुरुवार को 754 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. इनमें रांची से 89, लातेहार से 80, पलामू से 76, देवघर से 75, गढ़वा से 74, बोकारो से 55, पूर्वी सिंहभूम से 50, हजारीबाग से 43, खूंटी से 33, धनबाद से 28, गुमला से 27, पश्चिमी सिंहभूम से 27, कोडरमा से 22, रामगढ़ से 15, सिमडेगा से 14, गिरिडीह से 13, जामताड़ा से 12, सरायकेला से 10, दुमका से सात और गोड्डा से चार संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं.

चतरा के एसपी व उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित

चतरा के एसपी ऋषभ झा और उनकी पत्नी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. दोनों होम कोरेंटिन हैं. रांची के साइबर थाना के दो पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इस कारण साइबर थाना को सील कर दिया गया है. दो दिनों तक सैनिटाइजेशन का काम चलेगा.

लालू प्रसाद की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी संक्रमित

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात नौ सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव फिलहाल रिम्स में इलाजरत हैं. इनकी सुरक्षा में तैनात नौ सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित हो गये हैं. लालू प्रसाद का इस समय रिम्स के केली बंगला में इलाज चल रहा है. बंगला के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी संक्रमित मिले हैं. हालांकि, पूर्व में श्री प्रसाद की जांच हुई थी, तो वह निगेटिव पाये गये थे.

रांची से सर्वाधिक 114 संक्रमित

पिछले 24 घंटे में रांची से 114, धनबाद से 84, पूर्वी सिंहभूम से 61, पलामू से 44, रामगढ़ से 30, पश्चिमी सिंहभूम से 26, बोकारो से 22, खूंटी से 19, गुमला, लातेहार व सिमडेगा से 12-12, गढ़वा, हजारीबाग, सरायकेला व देवघर से 11-11, कोडरमा से नौ, दुमका व लोहरदगा से सात-सात, जामताड़ा से पांच, चतरा से तीन और गिरिडीह, साहिबगंज व गोड्डा से दो-दो संक्रमित मरीज मिले हैं.

517 नये संक्रमित

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 517 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 26938 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें 17320 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. इस समय राज्य में कोरोना के कुल 9332 एक्टिव केस हैं, जिनका राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

कोरोना से आठ की मौत

झारखंड में गुरुवार को आठ कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. इससे राज्य में संक्रमितों की मौत का आधिकारिक आंकड़ा 286 हो गया है. पिछले 24 घंटे में जमशेदपुर के छह, बोकारो व रांची के एक-एक संक्रमित की मौत हुई है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें