20.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 09:21 pm
20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Coronavirus in Jharkhand Update : झारखंड में मिले 55 कोरोना पॉजिटिव केस, सबसे ज्यादा 38 संक्रमित रिम्स में मिले

Advertisement

Coronavirus in Jharkhand Update : झारखंड में पिछले 24 घंटे में चार और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी है. राज्य में कोरोना से अब तक 104 लोगों की मौत हो चुकी है. 460 नये संक्रमित मिले हैं. राज्य में अब तक 10,488 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 4,176 स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय 6,208 एक्टिव केस हैं. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

झारखंड में मिले 55 कोरोना पॉजिटिव केस, सबसे ज्यादा 38 संक्रमित रिम्स में

झारखंड में 31 जुलाई को अब तक 55 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. सबसे ज्यादा 38 लोग राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में संक्रमित पाये गये हैं. पलामू में 8, रांची में 4, रामगढ़ में 3, गढ़वा में 2 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. शुक्रवार को रिम्स में कुल 1,166 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 1,111 की रिपोर्ट निगेटिव आयी.

साहिबगंज में कोरोना के 200 मामले, 12 मरे

साहिबगंज में कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला 200 के आंकड़े को पार कर गया है. इस बीमारी की वजह से अब तक जिले में 12 लोगों की मौत हो चुकी है.

धनबाद में कोविड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलिंडर ब्लास्ट, एक कोरोना मरीज की मौत

धनबाद के कोविड हॉस्पिटल (सेंट्रल हॉस्पिटल) में ऑक्सीजन सिलिंडर में ब्लास्ट हो गया. इस धमाके में झरिया निवासी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गयी. इसके बाद मरीजों में दहशत का माहौल है. गुरुवार को ही यह मरीज अस्पताल में भर्ती हुआ था. मृतक मरीज शिव मंदिर रोड झरिया का रहने वाला बताया जाता है. प्रशासन ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है.

7707 सैंपल की हुई जांच

झारखंड में गुरुवार को 8427 सैंपल लिये गये. इनमें से 7707 सैंपलों की जांच हुई है. राज्य में अब तक दो लाख 96 हजार 806 सैंपल लिये गये हैं. इनमें से दो लाख 86 हजार 178 सैंपलों की जांच की गयी है. इस समय बैकलॉग में 10628 सैंपल हैं.

5.29 प्रतिशत की दर से बढ़ रहे हैं मरीज

राज्य में मरीजों के बढ़ने की दर 5.29 % है, जो भारत की दर 3.57 से लगभग 2% अधिक है. झारखंड में 13.45 दिनों में मरीजों की संख्या दोगुनी हो जा रही है. रिकवरी रेट यहां 40.16% है, जबकि देश का रिकवरी रेट 64.43% है. मृत्यु दर झारखंड में 0.99% है, जबकि देश की मृत्यु दर 2.21% है.

संक्रमित महिला का घर सील नहीं

25 जुलाई को न्यू मधुकम रोड नंबर पांच की एक गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित मिली. उन्हें घर में ही रहने का निर्देश प्रशासन द्वारा दिया गया. जबकि घर को न तो सील किया गया और न ही कोई नोटिस बोर्ड लगाया गया. वहीं, परिवार के अन्य सदस्य अब तक कोरोना जांच की बाट जोह रहे हैं.

संक्रमित की मौत, परिवार के सदस्यों की जांच नहीं

28 जुलाई को कुम्हार टोली अभिमन्यू चौक निवासी एक अधेड़ व्यक्ति व उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित मिले. उनका रिम्स में इलाज चल रहा था. 30 जुलाई को पति की मौत हो गयी, पर उनके घर में किसी की जांच भी नहीं की गयी और न ही घर में कोई नोटिस बोर्ड लगाया गया है.

रिम्स का जूनियर रेजीडेंट कोरोना संक्रमित

रिम्स के हॉस्टल संख्या तीन से निकल कर कोरोना का संक्रमण हॉस्टल एक तक पहुंच गया है. गुरुवार को रिम्स ब्वॉयज हॉस्टल संख्या एक में रहने वाला एक जूनियर रेजिडेंट भी कोरोना से पीड़ित हो गया है. हॉस्टल में उसके संपर्क में आनेवाले मेडिकल स्टूडेंट को चिह्नित किया जा रहा है.

लॉकडाउन में इन पर जारी रहेगी रोक

स्कूल, कॉलेज, ट्रेनिंग व कोचिंग सेंटर, स्पा, सैलून, होटल, लॉज, धर्मशाला, शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल व समागम, सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, इंटरटेनमेंट पार्क, बार और थियेटर, सोशल, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, कल्चरल, एकेडमिक, धार्मिक गतिविधियां, इंटर स्टेट बस सेवा पर रोक. रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक आवागमन पर रोक, कार्यस्थल या सार्वजनिक स्थल के अलावा वाहनों पर आवागमन के दौरान मास्क अनिवार्य, सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी होगा, सार्वजनिक स्थलों पर शराब, गुटखा तंबाकू और सिगरेट का सेवन पर पाबंदी, 65 साल से ऊपर और 10 साल से छोटे बच्चे को बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर जाने की सलाह, हेल्थ के बारे में जानकारी के लिए आरोग्य सेतु एप अपडेट करते रहना होगा.

सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क अनिवार्य

झारखंड में 31 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग करना अनिवार्य रहेगा. दुकानों में एक साथ पांच से ज्यादा व्यक्ति एक समय में मौजूद नहीं रह सकते हैं. रेडिमेड गारमेंट की दुकानों में कपड़ों को चेजिंग रूम में पहनने पर रोक बरकरार रहेगी.

झारखंड में नयी छूट नहीं

झारखंड में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा था. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने एक अगस्त से नाइट कर्फ्यू और जिम में छूट दी है, लेकिन झारखंड में ये छूट अभी लागू नहीं हैं, हालांकि कंटेनमेंट जोन के बाहर जिन चीजों में राहत मिली हुई है, वह जारी रहेगी, लेकिन कई ऐसे सेक्टर हैं, जिस पर पहले की तरह रोक बरकरार रहेगी.

जांच का बढ़ रहा दायरा

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में कोरोना का उतार-चढ़ाव हो रहा है. सरकार की इस पर पैनी नजर है. तीन दिनों तक एक लाख टेस्ट का लक्ष्य रखा गया है. इसका अध्ययन किया जायेगा. इसके बाद देखा जायेगा कि कोरोना का ट्रेंड क्या है. इसके अनुरूप ही राज्य सरकार लॉकडाउन में छूट देने या न देने पर निर्णय लेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में धीरे-धीरे जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है. अभी पलामू में जांच शुरू हुई है, जल्द ही संताल-परगना में भी जांच आरंभ हो जायेगी.

31 अगस्त तक बढ़ा लॉकडाउन

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए झारखंड में 31 अगस्त 2020 तक लॉकडाउन जारी रहेगा. इस दौरान किसी और क्षेत्र में किसी तरह की कोई नयी राहत नहीं मिली है. मौजूदा समय में जो स्थिति है, वही आगे भी रहेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रोजेक्ट भवन में गुरुवार को पत्रकारों से ये बातें कहीं.

न्यूरो सर्जरी के यूनिट इंचार्ज की पत्नी पॉजिटिव

रिम्स के डॉक्टरों के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्य भी पॉजिटिव होने लगे हैं. गुरुवार को रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग के एक यूनिट इंचार्ज की पत्नी भी पॉजिटिव पायी गयी हैं. शिशु विभाग के जूनियर डॉक्टर व शिशु विभाग की नर्स पॉजिटिव मिली है. डॉक्टर की पत्नी को रिम्स पेइंग वार्ड में शिफ्ट करा दिया गया है. जूनियर डॉक्टर व नर्स को भी एसिम्टोमैटिक वार्ड में शिफ्ट कराया गया है.

रांची में 71 नये मरीज

रांची में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 71 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. नये संक्रमितों के मिलने की पुष्टि जिला प्रशसन ने की है. रिम्स से 11 नये संक्रमित मिले हैं. वहीं अन्य राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों से पाये गये हैं.

115 मरीज हुए स्वस्थ

झारखंड में पिछले 24 घंटे में राज्य में 115 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इनमें गिरिडीह से 48, पूर्वी सिंहभूम से 20, कोडरमा से 14, पलामू से 21, हजारीबाग, बोकारो व दुमका से चार-चार संक्रमित शामिल हैं.

जमशेदपुर से सर्वाधिक 103 नये संक्रमित

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 468 नये मरीज मिले हैं. इनमें पूर्वी सिंहभूम से 103, बोकारो से 81, रांची से 71, पश्चिमी सिंहभूम से 50, गिरिडीह से 42, सिमडेगा से 26, सरायकेला से 19, पलामू से 10, रामगढ़ से नौ, साहिबगंज से सात, देवघर, कोडरमा व हजारीबाग से छह-छह, दुमका से पांच, धनबाद, गढ़वा व गुमला से चार-चार, गोड्डा, खूंटी, लातेहार व लोहरदगा से तीन-तीन, जामताड़ा से दो और पाकुड़ से एक संक्रमित मिले हैं.

इंडियन ओवरसीज बैंक के 12 कर्मी मिले संक्रमित

राजधानी रांची के इंडियन ओवरसीज बैंक में कोरोना विस्फोट हुआ है. बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत 12 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके अलावा इंडियन ओवरसीज बैंक की बरियातू शाखा में कार्यरत एक कर्मचारी और मरार शाखा में कार्यरत एक कर्मचारी के पॉजिटिव पाये जाने की सूचना है.

नेपाल हाउस में दो नये संक्रमित

नेपाल हाउस स्थित स्वास्थ्य विभाग में 50 लोगों के सैंपल लिये गये हैं. इनमें एक पदाधिकारी समेत दो संक्रमित मिले हैं. इससे उक्त पदाधिकारी के रूम में बैठनेवाले अन्य पदाधिकारी अब भयभीत हैं. इधर, रांची में रातू रोड, अशोक नगर, धुर्वा, हटिया, डोरंडा, बरियातू से संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा रिम्स में दो डॉक्टर व दो नर्स भी संक्रमित पाये गये हैं.

अब वेबसाइट पर रिपोर्ट अपलोड

सदर अस्पताल की वेबसाइट पर पांच हजार लोगों की कोरोना जांच के सैंपल की रिपोर्ट अपलोड कर दी गयी है. यह रिपोर्ट सदर अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से की गयी जांच की है. वहीं, आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट शुक्रवार से अपलोड की जायेगी. जानकारी के अनुसार, ट्रूनेट से होनेवाली जांच की रिपोर्ट 24 से 48 घंटे में अपलोड कर दी जायेगी. वहीं, रिम्स में आरटीपीसीआर के माध्यम से जांच के लिए भेजे गये सैंपल की रिपोर्ट 72 से 96 घंटे में जारी की जायेगी.

लोगों को किया जा रहा जागरूक

उपायुक्त छवि रंजन ने रथ रवाना करने के अवसर पर कहा कि लोग प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें. बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलें. सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करें और मास्क अवश्य पहनें. उपायुक्त ने बताया कि लोगों को माइकिंग के जरिये भी कोरोना संक्रमण से बचने के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व मास्क जरूर पहनें

कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रांची जिला प्रशासन आम लोगों को जागरूक करने के लिए अब जागरुकता अभियान चलायेगा. कोरोना जागरुकता रथ के माध्यम से रांची जिला के विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर लोगों को संक्रमण से बचाव की जानकारी दी जायेगी.

ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

रांची के उपायुक्त ने खेलगांव में कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण के क्रम में कहा कि जिनकी भी ड्यूटी यहां लगायी गयी है, वे लापरवाही न बरतें. लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उपायुक्त ने टाना भगत स्टेडियम और रामदयाल मुंडा कला केंद्र स्थित कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया.

रांची उपायुक्त ने दी हिदायत

रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने खेलगांव में बने 1000 बेड के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. उपायुक्त छवि रंजन ने इस दौरान मरीजों के लिए चिह्नित डोरमेट्री का भी निरीक्षण किया. उपायुक्त ने पदाधिकारियों से कहा कि राजधानी का यह सबसे बड़ा कोविड सेंटर बनने जा रहा है. यहां किसी मरीज को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका ध्यान रखें. उपायुक्त ने सेंटर में सुरक्षाकर्मियों की पूर्ण तैनाती का भी निर्देश दिया.

तीन की मौत, 468 नये संक्रमित

झारखंड में पिछले 24 घंटे में तीन और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी है. इनमें रांची से एक, प सिंहभूम से एक और लोहरदगा से एक संक्रमित शामिल हैं. राज्य में कोरोना से अब तक 103 लोगों की मौत हो चुकी है. 468 नये संक्रमित भी मिले हैं. राज्य में अब तक 10496 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 4176 स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय 6217 एक्टिव केस हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें