15.1 C
Ranchi
Saturday, February 15, 2025 | 09:39 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

आस्था, पवित्रता व शुद्धता के साथ छठ संपन्न

Advertisement

गुमला जिले के सभी 12 प्रखंडों में छठ महापर्व मनाया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

. : गुमला जिले में डूबते व उगते सूर्य को अर्घ दिया गया.

8 गुम 1 में छठ घाट जाते छठव्रती और श्रद्धालू

प्रतिनिधि, गुमला

गुमला जिले के सभी 12 प्रखंडों में छठ महापर्व मनाया गया. आस्था, विश्वास, पवित्रता, शुद्धता व आत्मीयता के साथ डूबते व उगते सूर्य को अर्घ दिया गया. इसके साथ ही चार दिवसीय छठ पर्व का महाकुंभ भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ. छठव्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ दिया और सुख शांति की कामना की. साथ ही गुमला जिला की बेहतर, सुख व शांति के लिए प्रार्थना की गयी. जिले में गांव से लेकर शहर के छठ घाट, तालाब व नदियों में आस्था की भीड़ उमड़ी. शहर के सिसई रोड छठ तालाब, वन तालाब, मुरली बगीचा तालाब में हजारों भक्तों की भीड़ रही. सभी लोगों ने पूरे श्रद्धा व विश्वास के साथ भुवन भास्कर की पूजा अर्चना की. अर्घ के बाद प्रसाद वितरण किया गया. छठव्रती के हाथों से प्रसाद लेने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस वर्ष छठ पूजा करने वालों की संख्या अधिक देखी गयी.

गुमला में प्रशासन अलर्ट था

छठ को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद रहा. कई घाटों में 12 घंटे का अखंड हरिकीर्त्तन हुआ. गुरुवार की संध्या छह बजे से शुक्रवार की सुबह छह बजे तक हरे रामा, हरे कृष्णा… के गीत से माहौल भक्तिमय बना रहा. गुमला छठ तालाब में पुलिस अलर्ट नजर आयी और ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करते दिखी. वहीं सिसई रोड स्थित छठ तालाब को न्यू विशाल क्लब गुमला द्वारा आकर्षक तरीके से सजाया गया था.8 गुम 27 में अर्घ्य देते छठव्रती घाघरा. प्रखंड व आसपास के क्षेत्रों में छठ पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जहां गुरुवार को डूबते तो शुक्रवार को उगते सूर्य को छठव्रतियों ने अर्घ दिया. इस दौरान सभी श्रद्धालु भगवान सूर्य की उपासना में डूबे रहे. नदी, घाट व तालाब पहुंचकर अर्घ दिया. चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न रायडीह. उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हुआ. शंख नदी छठ घाट के साथ-साथ रायडीह प्रखंड क्षेत्र के पवित्र मिलमिली नदी छठ घाट, नवागढ़ पतराटोली स्थित तालाब में छठ व्रतियों द्वारा शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ दिया गया. बसिया : छठ 8 गुम 17 में नदी में श्रद्धालुओं की भीड़ बसिया. प्रखंड में शुक्रवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही सूर्य उपासना का महापर्व छठ धूमधाम से संपन्न हुआ. अर्घ देने के साथ ही छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास और सूर्य उपासना का महापर्व संपन्न हो गया. कोयल नदी एवं विभिन्न छठ घाटों में जन सैलाब उमड़ पड़ा था. सभी छठ घाटों में छठी मईया की भक्तिमय गीत से पूरा वातावरण छठमय हो गया था. टोटो में महापर्व छठ संपन्न 8 गुम 19 में अर्घ्य देते छठव्रती टोटो. प्रस्तावित प्रखंड टोटो में शुक्रवार की सुबह को छठव्रतियों व श्रद्धालुओं ने उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित किया. इससे पूर्व तालाब में दीप जलाया गया. आचार्य नर्मदेश्वर मिश्रा ने सुबह मंत्रोच्चार कर विधिवत अर्घ्य दिलाया. सुबह 4.00 बजे से ही बड़ा तालाब व देवरस नगर स्थित तालाब पहुंच गये थे. सुबह छठ घाटों में आस्था का जनसैलाब देखने को मिला. छठ घाट में श्रद्धालुओं ने छठ का महाप्रसाद ग्रहण किया. श्रद्धा के साथ छठ महापर्व संपन्न 8 गुम 16 में अर्घ्य देते छठव्रती चैनपुर. उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही चार दिन की आस्था का पर्व छठ श्रद्धा एवं उल्लास के साथ संपन्न हो गया. महिलाएं घाट पर पहुंचकर नदी में प्रवेश कर हाथ में प्रसाद, फल एवं पकवान से भरे हुए सूप को सूर्य भगवान को अर्पित की एवं अपने तथा अपने परिवार के लिए सुख समृद्धि एवं उन्नति की कामना की. कुछ व्रतियों ने घाट पर ही सत्यनारायण भगवान की कथा सुनी. नागफेनी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी 8 गुम 9 में घाट में छठव्रती सिसई. प्रखंड के विभिन्न नदी, तालाबों में उगते सूर्य को छठव्रतियों द्वारा अर्घ देने के साथ छठ महापर्व संपन्न हुआ. सूर्यदेव को अर्घ देने के लिए छठव्रतियों के साथ परिजनों व श्रद्धालुओं की भीड़ घाटों में उमड़ पड़ी थी. छठव्रतियों की सुविधा को देखते हुए नागफेनी कोयल छठ घाट को छठ पूजा समिति नागफेनी, समाजसेवी बलदेव साहू व पंकज साहू ने पारस नदी छठ घाट, कुदरा छठ घाट में उमेश गोप, छोटू ताम्रकर, संजय भगत ने सफाई और लाइटिंग की व्यवस्था किया. वहीं प्रखंड के मुरगू, बरगांव, छारदा सहित कई गांव के घाटों को दुर्गा पूजा समिति, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के सदस्य व समाजसेवियों ने साफ सफाई और लाइटिंग की व्यवस्था करायी थी. विधि व्यवस्था को लेकर बीडीओ रमेश कुमार यादव, थानेदार संतोष कुमार सिंह नागफेनी घाट में नजर बनाए हुए थे. कामडारा में लोक आस्था का पर्व संपन्न 8 गुम 6 में अर्घ्य देते छठव्रती कामडारा. उदयीमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही प्रखंड में सूर्य उपासना का महापर्व छठ श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्न हुआ. शुक्रवार की अहले सुबह कामडारा के विभिन्न छठ घाटों पर उदयीमान भगवान भास्कर को सभी श्रद्धालु ने श्रद्धा भक्ति के साथ अर्घ दिया. मौके पर दुर्गा पूजा समिति व बजरंग दल के सदस्यों ने प्रसाद का वितरण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें