विराट दंगल कुश्ती प्रतियोगिता में यूपी का पहलवान मोहित बना विजेता

कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाये दांव-पेंच

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 11:22 PM

गोड्डा जिले के ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के चपरी पंचायत के चपरी शिव मंदिर प्रांगण के अखाड़े पर श्रीश्री 108 रामनवमी पूजा के शुभ अवसर पर विराट दंगल कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में कई जिले से पहुंचे पहलवानों ने अपना दंगल दिखाया. प्रथम स्थान पर यूपी के बनारस से आये पहलवान मोहित कुमार यादव व दूसरे स्थान पर रहे विपिन यादव. बनारस के कमेटी की ओर से दोनों पहलवानों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खरखोदिया पंचायत के मुखिया मनोरंजन कुमार महतो द्वारा मेडल उपलब्ध कराया गया था. इसके पूर्व कुश्ती दंगल में पहलवानों ने अपना पेंच दिखाते हुए दो घंटे के दंगल में विपिन यादव ने विकास यादव को, मोहित यादव ने रतीश राणा को, विराट यादव ने राजू यादव को, मनीष यादव ने विकास यादव को, सत्यपाल ने सुधांशु को, फोटो यादव ने विराट यादव को पटखनी दी. सभी अन्य जिले से पहुंचे पहलवानों को कमेटी की ओर से पुरस्कृत करने का काम किया गया. इसके पश्चात उपस्थित दर्शकों की ओर से इनाम की बौछार लग गयी. कमेटी के अध्यक्ष सुशील यादव ने बताया की गुरुवार को इस ऐतिहासिक अखाड़े पर हर वर्ष की भांति इस बार भी अन्य जिले से पहुंचे पहलवानों ने अपना दंगल दिखाया. सभी को कमेटी की ओर से रहने व खाने की तमाम सुविधा व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी थी. उन्होंने बताया की हर वर्ष रामनवमी के उपलक्ष्य पर इस परिसर में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. इस दौरान निर्णायक की भूमिका में फूलो यादव, प्रभारी प्रमुख कुंदन कुमार महतो, रामनाथ यादव, मिहिर महतो, उपाध्यक्ष नंदकिशोर भारती, सचिव रंजन कुमार, विवेक कुमार, सुबोध यादव, गोपाल यादव के साथ पंचायत के पूर्व मुखिया प्रफुल कुमार महतो, योगेश यादव, मनोरंजन कुमार महतो, उमेश कुमार जय झा के साथ पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद थे.

Next Article

Exit mobile version