Giridih News :स्पीड ब्रेकर के पास लगायी गयी सफेद पट्टी
Giridih News :बगोदरडीह पुरानी जीटी रोड के स्पीड ब्रेकर पर एनएचएआई व सड़क निर्माण कार्य में लगी डीबीएल कंपनी ने सफेद पट्टी लगायी.
बगोदरडीह पुरानी जीटी रोड के स्पीड ब्रेकर से बढ़ती सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए लोगों ने रविवार को एनएचएआई व सड़क निर्माण कार्य में लगी डीबीएल कंपनी से जल्द ही पुख्ता उपाय करने की मांग की थी. इस मांग पर पहल करते हुए सोमवार को डीबीएल कंपनी ने बगोदरडीह के पास बने स्पीड ब्रेकर के पास सफेद पट्टी का निशान लगा दिया. अब चालकों को दूर से दिख रहा है. बता दें कि पुरानी जीटी रोड बगोदरडीह के पास स्पीड ब्रेकर जानलेवा साबित हो रहा था. हाल के दिनों में कई बाइक सवार यहां गिरकर घायल हो चुके थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है