चाइल्ड हेल्प लाइन सेवाओं को लेकर विद्यालय में चलाया गया जागरूकता अभियान

महिला एवं बाल विकास निगम व समाज कल्याण विभाग के गाइड लाइन पर जिला बाल संरक्षण इकाई मुंगेर की ओर से विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 11:11 PM

मुंगेर. महिला एवं बाल विकास निगम व समाज कल्याण विभाग के गाइड लाइन पर जिला बाल संरक्षण इकाई मुंगेर की ओर से विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाया गया. शहर के नंदकुमार उच्च विद्यालय वासुदेवपुर व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालय सीताकुंड में आयोजित जागरूकता अभियान में बाल विवाह, महिला हिंसा, लिंग हिंसा, पॉक्सो अधिनियम, चाइल्ड हेल्प लाइन सेवाओं एवं ट्रांसजेंडर व्यक्तियों से संबंधित अधिनियम एवं नियम के बारे में बताया गया. जिला बाल संरक्षण इकाई मुगेर के सुजीत कुमार एवं विधि सह परिवीक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने बच्चों को बच्चों को विभाग द्वारा संचालित परवरिश योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, स्पॉन्सरशिप योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. बच्चों को बाल विवाह निषेध, पॉक्सो अधिनियम-2012, चाइल्ड हेल्प लाइन सेवाओं से संबंधित वीडियो दिखाया गया. साथ ही चाइल्ड हेल्प लाइन सेवा का लाइव डेमो बच्चों से कराया गया. जिसमें शिक्षक के मोबाइल से एक बच्चे ने चाइल्ड हेल्प लाइन-1098 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराया गया. कॉल काटने के बाद तत्काल उक्त शिकायत को जिला चाइल्ड लाइन को कार्रवाई के लिए मोबाइल नंबर के साथ सूचना दी. कॉल करने के त्वरित बाद कार्रवाई होने से बच्चे काफी खुश एवं संतुष्ट हुए. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता कमल किशोर, दोनों विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिका व बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version