25.1 C
Ranchi
Monday, February 24, 2025 | 06:11 pm
25.1 C
Ranchi
No videos found

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

हेमंत सोरेन कैबिनेट में मंत्री बनने के बाद पहली बार गिरिडीह पहुंचे सुदिव्य कुमार सोनू, हुआ जोरदार स्वागत

Advertisement

हेमंत सोरेन कैबिनेट में मंत्री बनने वाले सुदिव्य कुमार सोनू पहली बार गिरिडीह पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी हुई.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गिरिडीह : झारखंड सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार सुदिव्य कुमार सोनू शनिवार को गिरिडीह पहुंचे. गिरिडीह पहुंचने पर झामुमो सहित इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं समेत विभिन्न संगठन के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उन्हें लाद दिया. इस दौरान जमकर आतिशबाजी कर नारा लगाया गया. शनिवार सुबह से ही गिरिडीह-डुमरी पथ के विभिन्न चौकों पर कार्यकर्ताओं व समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ था.

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का स्वागत करने के लिए बेताब थे लोग

महिला-पुरुष व बच्चे भी सड़क किनारे खड़ा होकर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का स्वागत करने के लिए बेताब थे. जैसे ही सदर प्रखंड के चमरखो मोड़ के पास मंत्री सुदिव्य कुमार का काफिला पहुंचा, वैसे ही यहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. उन्होंने सर्वप्रथम भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उपस्थित लोगों से मुलाकात कर आगे बढ़े. फिर इनका काफिला झाकोमयू एरिया सचिव तेजलाल मंडल के आवास के समक्ष रूका. यहां पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वे बदडीहा में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा के आवास के समक्ष रुके जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.

सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

पपरवाटांड़, मुफस्सिल थाना मोड़ के समक्ष खड़े कार्यकर्ताओं व कई शिक्षाविदों ने भी मंत्री सुदिव्य का स्वागत किया. यहां के बाद वह कुछ दूर तक पैदल चले. उनके साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता थे. तिनकोनिया मोड़, कोलडीहा, व्हीटी बाजार, बड़ा चौक, तिरंगा चौक, बाभनटोली मोड़, बरवाडीह, वनांचल कॉलेज मोड़, हरसिंगरायडीह, डीपीएस स्कूल के समक्ष व उत्सव उपवन के बाहर मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त था. मंत्री ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया. कई लोगों से गले मिले. आवास पहुंचने पर झामुमो के राज्य सभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद, पूर्व विधायक केदार हाजरा, निजामुद्दीन अंसारी आदि ने मंत्री से मुलाकात कर उन्हें गुलदस्ता देकर अपनी खुशी का इजहार किया.

Also Read: बोकारो के इस इलाके में बढ़ती आबादी के साथ घट रही मुख्य सड़क की चौड़ाई, आये दिन लगता रहता है जाम

पत्नी श्वेता ने तिलक लगाकर किया स्वागत

मंत्री सुदिव्य कुमार के अपने घर पहुंचने पर परिजनों ने उनका स्वागत किया. मंत्री सबसे पहले अपने आवासीय स्थित मंदिर गये और वहां पूजा की. उनकी पत्नी श्वेता शर्मा ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया. पत्नी के चेहरे पर खुशी स्पष्ट रूप से झलक रही थी. फिर वह अपने आवास गये. इस दौरान उत्सव उपवन परिसर में कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही.

ये थे मौजूद

मंत्री के स्वागत के दौरान झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, झामुमो नेता इरशाद अहमद वारिस, प्रमिला मेहरा, शहनवाज अंसारी, सुमित कुमार, प्रदोष कुमार, हरगौरी साव छक्कू, तेजलाल मंडल, दिलीप रजक, प्रधान मुर्मू, कोलेश्वर सोरेन, विभूति भूषण, शिवम आजाद, अशोक विश्वकर्मा, गोपाल विश्वकर्मा, नूर अहमद अंसारी, अनिल राम, मदनलाल विश्वकर्मा, कृष्णमुरारी शर्मा, जगत पासवान, टुन्ना सिंह, रामजी यादव, मुमताज अंसारी, मो. युसूफ, मो.सदाब, समीर राज चौधरी, विकास सिन्हा, मुन्ना सिंह, राकेश कुमार, रॉकी सिंह, सईद अख्तर, पप्पू रजक, मोंगिया टीएमटी के चेयरमैन गुणवंत सिंह सलुजा, डीपीएस के निदेशक ऋषि सलुजा, चरणजीत सिंह, डीएवी सीसीएल के प्राचार्य ओपी गोयल, शबाना रब्बानी, बी पटनायक आदि मौजूद थे.

डुमरी में मंत्री सुदिव्य कुमार का स्वागत

डुमरी. नगर विकास व आवास विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का रांची से गिरिडीह जाने के क्रम में शनिवार को झामुमो व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डुमरी चौक में माला पहनाकर स्वागत किया. मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन ने जो दायित्व मुझे दिया है, उसपर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करुंगा. कहा कि दिवंगत जगरनाथ बाबू हमारे मित्र थे. डुमरी विधानसभा जगरनाथ बाबू की धरती रही है. यहां की जनता की समस्याओं को हर हाल में निदान करूंगा. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो, बरकत अली, राजकुमार पांडेय, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष महेश भगत, युवा कांग्रेस जिला सचिव गुड्डू मलिक, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल, सुखदेव सेठ, युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कपिल ठाकुर, प्रखंड उपाध्यक्ष सनाउल्लाह, महासचिव सदीक अली, युसूफ अंसारी, मनोज जायसवाल, इमरान अंसारी, इकबाल अंसारी, फुलमनी देवी, जहाना खातून, नूरैशा खातून, सावित्री देवी, कोलैया देवी, उप प्रमुख उपेंद्र महतो, सोनू सोहेल, पंकज महतो, मिथलेश महतो, टहल साव, पूर्व जिप अध्यक्ष राकेश महतो, जगरनाथ ठाकुर, करीम बख्श आदि दर्जनों उपस्थित थे.

Also Read: नैक एक्रीडिटेशन नहीं करा पाया है दुमका का सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, जानें क्या हो रहा इसका असर

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnaps
News Reels News Reels Your City आप का शहर