Giridih News: उसरी नदी के किनारे बनेगा रिवर फ्रंट, शहरवासियों को मिलेगी सौगात
बिरनी प्रखंड के चोंगाखार भंडार निवासी रामसेवक वर्मा के खलिहान में आग लगने से धान व पुआल जलकर राख हो गया. घटना मंगलवार सुबह 10:30 बजे की है. चोंगाखार के विक्रम राय ने बताया कि रामसेवक वर्मा का खलिहान में खेत से काटकर धान व पुआल रखा हुआ था. खलिहान के पास कुछ बच्चे आग ताप रहे थे. बच्चों ने ही खलिहान में आग लगा दी. इससे खलिहान में रखा लगभग 30 क्विंटल धान व पुआल जलकर राख हो गया. इसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपये बतायी गयी. खलिहान से धुआं निकलने पर ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई. आग को बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन पूरी तर इस पर काबू नहीं पाये जाने पर अग्निशमन वाहन को सूचना दिया गया. अग्निशामक वाहन गांव पहुंचा और आग पर काबू पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है