Giridih News: उसरी नदी के किनारे बनेगा रिवर फ्रंट, शहरवासियों को मिलेगी सौगात
बताया जाता है कि रविवार की शाम गिरिडीह शहर के मौलाना आजाद चौक मछली मुहल्ला निवासी माज अहमद खान अपने दो अन्य साथियों के साथ खंडोली घूमने गया था. देर शाम को तीनों बाइक से वापस गिरिडीह लौट रहे थे. इसी दौरान बनहती के पास कुछ युवकों ने उसकी स्कूटी को ओवरटेक कर रोक दिया और वहां मौजूद 20 से अधिक लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दिया. पिटाई से उसकी स्थिति गंभीर हो गयी. मारपीट के बाद हमलावर भाग गये. साथियों के मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. उसके आवेदन पर गिरिडीह कर्बला रोड के एक किशोर के अलावा चार अन्य को नामजद व 20 अन्य को अज्ञात अभियुक्त बनाया गया. पुलिस अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है