राज्य की सभी 14 लोस सीट जीतेगी एनडीए : बाबूलाल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि देश में मोदी सरकार की जीत की हैट्रिक लगाने जा रही है. झारखंड में भी एनडीए सभी 14 लोस सीट पर जीत हासिल करेगी.
तिसरी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि देश में मोदी सरकार की जीत की हैट्रिक लगाने जा रही है. झारखंड में भी एनडीए सभी 14 लोस सीट पर जीत हासिल करेगी. उक्त बातें उन्होंने शनिवार को कोदाईबांक में पत्रकारों से कही. कहा कि विपक्ष देश हित की बात नहीं करता है. यही कारण है कि देशवासियों ने इंडी गठबंधन को सिरे से खारिज कर दिया है. कहा कि मोदी सरकार में भारत का मान-सम्मान विदेशों में तो बढ़ा ही है, साथ ही देश के विकास में नये आयाम भी जुड़े. आने वाले दिनों में भाजपा सरकार में देश तरक्की के रास्ते में और आगे बढ़ेगा. मौके पर भाजपा नेता अशोक उपाध्याय, मोहन बर्नवाल, रामचंद्र ठाकुर, उदय साव, राजू यादव, ठाकुर साव, सुनील शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है