निजी विद्यालयों में कमजोर बच्चों के नामांकन को लेकर ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू
ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया शनिवार को शुरू हो गयी.
दरभंगा. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों में अलाभकारी समूह एवं कमजोर श्रेणी के छात्रों का शैक्षणिक सत्र 2024- 25 में ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया शनिवार को शुरू हो गयी. प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र ने ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया के लिए समय सारणी जारी की है. इसके अनुसार छात्रों का पंजीकरण एक जून से 16 जून तक होगा. ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत स्कूल का आवंटन ऑनलाइन 18 व 19 जून को किया जायेगा. अंतिम चरण में चयनित छात्रों का सत्यापन एवं विद्यालय में प्रवेश 20 से 30 जून तक होगा. निदेशक ने ज्ञानदीप पोर्टल पर दिए गए लिंक के माध्यम से कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रारंभिक एवं समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को इसका अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है. बताते चलें कि वर्तमान शैक्षिक सत्र में पहली बार निजी विद्यालयों में कमजोर एवं लाभकारी समूह के छात्र-छात्राओं का पहली कक्षा में 25 फीसद नामांकन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया लागू की गई है. इसके लिए ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से छात्रों का पंजीयन एवं ऑनलाइन विद्यालय आवंटन होगा. विभाग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से विभाग के ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से कार्रवाई की जानी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है