गावां में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन के बाद चलाया जनसंपर्क अभियान
- Advertisement -
धनवार विधानसभा क्षेत्र के गावां में कार्यालय उद्घाटन करने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय ने जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने गावां के काली मंडा में पूजा की. जनसंपर्क के दौरान लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सभी लोग हमारा साथ दें. हर हाल में धनवार की जनता की जीत होगी. उन्हें सभी वर्ग के लोगों का समर्थन मिल रहा है. कहा जनता का आशीर्वाद मिला तो हर वर्ग के लोगों की बात को सदन और सरकार तक पहुंचाकर उनकी समस्याओं का समाधान करुंगा. श्री राय सोमवार को कई पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस क्रम में वे गावां बाजार, पटना, अमतरो, बिरने, मंझने, माल्डा और पसनौर पहुंचे. इस दौरान काफी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दल के लोग छोड़कर श्री राय को समर्थन देने की घोषणा की. कई स्थानों पर लोगों ने उनका स्वागत किया. मौके पर अंकज सिंह, पुक्कू सिंह, पवन पांडेय, सागर चौधरी, विशाल पांडेय, चुन्नू सिंह, शंभु सिंह, ललन बरनवाल, धीरज कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है