पचंबा थाना क्षेत्र के गादी तेलोडीह निवासी समीना खातून की मौत जहर खाने से हो गयी. सोमवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया. बताया गया कि रविवार शाम इसने जहर खा लिया था जिससे उसकी स्थिति बिगड़ने पर उसको सदर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. धनबाद ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इसके घटना की सूचना पचंबा थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पचंबा थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और मृतका के शव का पंचनामा दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को वापस भेज दिया गया. इस बाबत पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि महिला की मौत का क्या कारण है, वह अभी स्पष्ट नहीं हो गया है. मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है