Giridih News: उसरी नदी के किनारे बनेगा रिवर फ्रंट, शहरवासियों को मिलेगी सौगात
धनवार विधानसभा क्षेत्र से भाकपा माले के प्रत्याशी राजकुमार यादव ने मंगलवार को तिसरी चौक में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. श्री यादव ने कहा कि जब मैं विधायक था तो इस क्षेत्र में सुचारु रूप से बिजली उपलब्ध करवाया और क्षेत्र में अनेकानेक विकास के कार्य करवाया, लेकिन इसके बाद बाबूलाल मरांडी को लोगों ने चुना और यहां की जनता अब पछता रही है. जबसे बाबूलाल मरांडी विधायक बने हैं, क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया और बस भाजपा आपस में लोगों को लड़ाने का ही काम करती है. मौके पर जयनारायण यादव, मुन्ना राणा, भोला साव, लालो राय, धर्मेंद्र यादव, नारायण यादव, रामजीत मुर्मू, जागेसर मुर्मू, बालेश्वर यादव, कमलेश यादव आदि थे. इसके बाद तिसरी प्रखंड के पंचायतों में जनसंपर्क किया गया. इस दौरान मो सनाउल्लाह ने माले का दामन थामा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है