Giridih News: वन विभाग ने गोदाम में मारा छापा, 20 टन ढिबरा व डस्ट जब्त
Giridih News: गिरिडीह डीएफओ मनीष कुमार तिवारी के नेतृत्व में वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को तिसरी प्रखंड के बरवाडीह के एक ढिबरा गोदाम में छापेमारी की. छापेमारी टीम ने लगभग 20 टन ढिबरा व डस्ट जब्त किया है.
छापेमारी टीम में तिसरी के थाना प्रभारी रंजय कुमार, राजस्व कर्मचारी पिंटू कुमार सहित पुलिस बल व वनकर्मी शामिल थे. बताया गया कि तिसरी सहित पंदनाटांड़, बरवाडीह, खिजुरी के कसियाटांड़, पचरुखी, नारोटांड़, चंदवापहाड़ी आदि गांवों के कई ठिकानों पर गोदाम संचालित कर अवैध रूप से माइका का भंडारण किया जाता है. इसकी गुप्त सूचना गिरिडीह के डीएफओ मनीष कुमार तिवारी को मिली थी. सूचना के आधार ही डीएफओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बरवाडीह के माइका गोदाम में छापेमारी की है. डीएफओ मनीष कुमार तिवारी ने कहा कि पूरे गिरिडीह में माइका गोदाम का कोई लाइसेंस नहीं है और इसका कहीं लीगल स्थान नहीं है तथा कथित माफियाओं द्वारा अवैध रूप से गोदाम संचालित कर अवैध माइका का भंडारण करने की सूचना मिली है. वहीं अवैध माइका खदानों में मजदूरों के जमींदोज होने की घटना घटती रहती है. पूर्व में तिसरी और गावां के अवैध माइका खदानों में कई मजदूरों की मौत होने की घटना की भी उन्हें जानकारी मिली है. इसी के मद्देनजर एक माइका गोदाम में छापेमारी करने का काम किया गया है. इस कार्रवाई से तिसरी के माइका व्यवसायी में हड़कंप मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है