चार अवैध आरा मिल को वन विभाग ने किया ध्वस्त, 8 लाख की संपत्ति जब्त

सोमवार को बिरनी प्रखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में संचालित चार अवैध आरा मिल पेशम, सुइयाडीह, चरगो, नईटांड़ में छापेमारी की. इस दौरान वन विभाग ने चारों आरा मिल से एक-एक लाख की मशीन व एक-एक लाख कीमत की लकड़ी जब्त की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 11:05 PM
an image

वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को बिरनी प्रखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में संचालित चार अवैध आरा मिल पेशम, सुइयाडीह, चरगो, नईटांड़ में छापेमारी की. इस दौरान वन विभाग ने चारों आरा मिल से एक-एक लाख की मशीन व एक-एक लाख कीमत की लकड़ी जब्त की. रेंजर सुरेश कुमार रजक ने बताया कि गुप्त सूचना मिला थी कि बिरनी में कई अवैध आरा मिल वर्षों से संचालित हो रही है. बताया कि मशीन व लकड़ी समेत 8 लाख रुपये की सम्पत्ति जब्त की गयी है. आरा मिल संचालकों के बारे में पता किया जा रहा है. इसमें शामिल सभी आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version