Giridih News :एक वर्ष में पांच लोगों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

Giridih News :दिल्ली से कोलकाता को जोड़ने वाली बगोदर से होकर गुजरी जीटी रोड की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है. सड़क पर चलने वाली छोटे-बड़े वाहन लगातार दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 12:12 AM

अनदेखी. जीटी रोड 20 माइल से अटका बाजारटांड़ तक सड़क हो गयी है जर्जर, लगातार हो रही है दुर्घटना, लोगों में आक्रोशदिल्ली से कोलकाता को जोड़ने वाली बगोदर से होकर गुजरी जीटी रोड की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है. सड़क पर चलने वाली छोटे-बड़े वाहन लगातार दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. जीटी रोड 20 माइल से लेकर अटका बाजारटांड़ तक सड़क इतनी जर्जर है कि यहां दुर्घटना का भय बना रहता है. जर्जर सड़क के कारण एक साल में कई लोगों की मौत हो चुकी है, तो कई लोग घायल हुए हैं. इससे लोगों में आक्रोश भी है. हालांकि समय- समय पर जन प्रतिनिधियों के पत्राचार पर एनएचएआइ मरम्मत के नाम पर सिर्फ लीपापोती करती है. मरम्मत के कुछ माह में पुनः सड़क जर्जर हो जाती है. अटका बाजारटांड़, लक्षीबागी, बैंक ऑफ इंडिया के पा सड़क पर गड्ढे हो गये हैं.

दुर्घटना के बाद भी नहीं सुधरी स्थिति

जीटी रोड 20 माइल से लेकर अटका बाजारटांड़ तक की सड़क पर एक साल में पांच लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं. सड़क पूरी तरह टूट चुकी है. इसके कारण बड़े वाहन भी असंतुलित होकर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. मई माह को बाजारटांड़ तारा पंजाब होटल के समीप बरकट्ठा के एक दंपती ट्रक की चपेट में आ गया. इस घटना में पुरुष की मौत हो गयी. वहीं, महिला घायल हो गयी. मृतक हजारीबाग जिला के बरकट्ठा के घंघरी गांव निवासी रामेश्वर मांझी (55) था. मई माह में ही एक बाइक सवार बिहारो सलैयाटांड़ का महावीर यादव (24 ) पिता कैलाश यादव ट्रक की चपेट में आकर दम तोड़ दिया. 19 मई को जीटी रोड लक्षीबागी अटका के समीप हुए सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गये थे. बगोदर से बरही की ओर जा रही एक कार सवार अटका लक्षीबागी के समीप असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराते हुए सड़क की लेन में जाकर पलट गयी. इससे कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. वहीं. दो दिसंबर को अटका बाजारटांड़ के पास एक बाइक सवार के असंतुलित होने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घायल गोरहर के रहने वाले थे. जिप सदस्य दुर्गेश कुमार ने पूर्व में एनएचआइ को पत्र लिखकर ध्यान आकृष्ट कराया था. सड़क अधूरा मरम्मत कर छोड़ दिया गया. सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराया है. बावजूद इस दिशा में कोई पहल नहीं हो रही है. स्थानीय निवासी शंकर मंडल व कृष्णा कुमार ने बताया कि अटका जीटी रोड सिक्सलेनिंग में ली गयी भूमि के एवज में रैयतों को भुगतान नहीं होने से रोड का निर्माण कार्य रुका हुआ है. इसका शिकार सड़कों पर चलने वाले लोग हो रहे हैं.

एक सप्ताह में शुरू होगा काम : प्रोजेक्ट डायरेक्टर

एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि अटका जीटी रोड मकम्मत का काम ईस्ट इंडिया कंपनी को सौंपा गया है. मरम्मत के लिए मटेरियल गिराया गया है. एक सप्ताह के अंदर काम शुरू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version