सेवा की भावना से करें चिकित्सकीय कार्य : डीएम
सदर अस्पताल परिसर स्थित जीएनएम नर्सिंग स्कूल परिसर में शुक्रवार को लैंप लाईटिंग एंड ओएथ सेरेमनी कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसका विधिवत उद्घाटन डीएम अंशुल कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
बांका. सदर अस्पताल परिसर स्थित जीएनएम नर्सिंग स्कूल परिसर में शुक्रवार को लैंप लाईटिंग एंड ओएथ सेरेमनी कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसका विधिवत उद्घाटन डीएम अंशुल कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम में प्रथम वर्ष के छात्रों का कैपिंग करते हुए प्रैक्टिकल के लिए अस्पताल में ट्रेनिंग दिया जाना है. इसको लेकर कैंडल जलाकर सेवा भाव के साथ कार्य करने का शपथ लिया गया. डीएम ने चिकित्सकीय कार्य को सेवा की भावना से करने की बात कही. साथ ही प्रत्येक छात्रों को एक पौधा गोद लेने के लिए प्रेरित किया गया. इसके अलावा कैंटिन का निरीक्षण किया गया. मौके पर संबंधित कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. इस मौके पर सीएस डाॅ. अनिता कुमारी, डीआईओ डा. योगेंद्र मंडल, प्राचार्य माया वर्मा, प्रबंधक सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है