15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 05:52 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Giridih News :उद्यमियों को मिलेगी व्यापार जगत की जानकारी : डीसी

Advertisement

Giridih News :जिला उद्योग केंद्र गिरिडीह व एमएसएमई शाखा धनबाद ने खरीद एवं विपणन सहायता योजना (पीएमएस स्कीम) के तहत निर्यात संवर्द्धन एवं जेम (जीइएम) पर शुक्रवार को नगर भवन में राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी का आयोजन किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

निर्यात संवर्धन पर राष्ट्रीय स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन

जिला उद्योग केंद्र गिरिडीह व एमएसएमई शाखा धनबाद ने खरीद एवं विपणन सहायता योजना (पीएमएस स्कीम) के तहत निर्यात संवर्द्धन एवं जेम (जीइएम) पर शुक्रवार को नगर भवन में राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी का आयोजन किया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय द्वारा एमएसएमई इकाईयों को निर्यात संवर्द्धन, जेम (जीइएम), नया बाजार सृजन, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बाजार में नवीनतम चलन, निर्यात की प्रक्रिया, निर्यात संबंधित दस्तावेजीकरण आदि के बारे में वृहद रूप से जागरूक करते हुए जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व अन्य अतिथियों ने किया. कार्यक्रम संयोजक एमएसएमई धनबाद के सहायक निदेशक सुजीत कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया. मुख्य अतिथि श्री लकड़ा ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए समय की मांग है. इससे सभी वर्ग के एमएसएमई उद्यमियों को व्यापार जगत में आ रहे बदलाव की अद्यतन जानकारी प्राप्त हो सकेगी तथा वे अपने उत्पादों को निर्यात के माध्यम से नये विदेशी बाजारों तक पहुंचा कर अपने उद्यमों का बेहतर विकास कर सकेंगे. उन्होंने सभी एमएसएमई प्रतिभागियों को झारखंड सरकार की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. उन्होंने यह भी बताया कि झारखंड सरकार की तरफ से नयी एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी लायी जा रही है. जेम के संबंध में कहा कि इस माध्यम से हमारे राज्य के उद्यमी देश के अन्य राज्यों में स्थित सरकारी संस्थानों को भी अपने उत्पाद बेच सकेंगे और अपना सर्वांगीण विकास कर सकेंगे. डीसी ने इस प्रकार के संगोष्ठी के आयोजन के लिए भारत सरकार के शाखा एमएसएमई विकास कार्यालय धनबाद को बधाई दी.एक ही पोर्टल पर सभी सुविधा देने का प्रयासएमएसएमई धनबाद के उप निदेशक पवन कुमार सिंह ने कहा कि अब भारत सरकार द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि एक ही पोर्टल के माध्यम से उद्यमियों को सभी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए पंजीकृत किया जा सके. उद्यमियों को सीजीटीएमएसई योजना के तहत उपलब्ध कोलैटरल फ्री ऋण की सीमा एक करोड़ से बढ़ा कर पांच करोड़ कर दी गयी है. इसके अलावा प्रयास किया जा रहा है कि अन्य योजनाओं के तहत उपलब्ध ऋण की राशि भी बढ़ाई जा सके. एफजीसीसीआई के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला व माइका एक्सपोर्टर के अध्यक्ष राजेश छापरिया ने कहा कि झारखंड में निर्यात की प्रचुर संभावना है. उन्होंने कहा कि इस सेमिनार से झारखंड के उद्यमियों को बहुत लाभ होगा. उन्होंने सेमिनार में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को इस संगोष्ठी में आये विशेषज्ञों के ज्ञान का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया तथा आशा किया कि इससे गिरिडीह जिले के उद्योगों का विकास होगा जो सामूहिक रूप से राज्य व देश के समग्र विकास में सहयोग करेगा. गिरिडीह सर्कल के वरिष्ठ डाक अधीक्षक संजय कुमार संगम ने डाकघर निर्यात केंद्र की गतिविधियों एवं निर्यात को बढ़ाने में उनकी भूमिका के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया. उन्होंने इस स्तर के कार्यक्रमों के आयोजन को वर्तमान समय में निर्यात संवर्द्धन हेतु अत्यंत आवश्यक बताया. बैंक ऑफ इंडिया बोकारो के उप आंचलिक प्रबंधक निकुंज जैन ने बैंक द्वारा एमएसएमई उद्यमियों को दी जा रही ऋण सुविधाओं की जानकारी दी. उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों से बैंक आकर अपने अधिकारियों से मिलने का आग्रह किया, जिससे बैंक उन्हें एक्सपोर्ट क्रेडिट स्कीम एवं अन्य योजनाओं के तहत उपलब्ध ऋण प्रदान करने में उनकी सहायता कर सकें.

कार्यक्रम के उद्देश्य व रूपरेखा से कराया गया अवगतएमएसएमई विकास कार्यालय रांची के इंद्रजीत यादव ने कार्यक्रम के उद्देश्य व रूपरेखा से अवगत कराया तथा सभी प्रतिभागी उद्यमियों से इस संगोष्ठी में शामिल हो रहे डाक घर निर्यात केंद्र के अधिकारियों व फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फियो) से निर्यात की प्रक्रिया व दस्तावेजीकरण संबंधित अनुभव का लाभ लेने की अपील की. कहा ऐसा करने से वह अपने उत्पादों का निर्यात व अपने उद्यमों का विकास कर सकेंगे. साथ ही उन्होंने विशेषकर जेम (जीइएम) के विशेषज्ञों को ज्यादा ध्यान देकर सुनने व सीखने की बात कही, जिससे वे सरकारी खरीद के ज्यादा से ज्यादा हिस्से के आपूर्तिकर्ता बन सके. धन्यवाद ज्ञापन एमएसएमई धनबाद के प्रभारी दीपक कुमार ने किया.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें