24.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 04:07 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

गिरिडीह में दिखा ईद का उल्लास, अकीदतमंदों ने ईदगाह व मस्जिदों में नमाज अदा कर दी बधाई

Advertisement

गिरिडीह जिले में ईद का उल्लास देखते ही बना. अकीदतमंदों ने ईदगाह व मस्जिदों में नमाज अदा कर एक दूसरो को ईद की बधाई दी. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में काफी उत्साह दिखा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गिरिडीह: ग्रामीण क्षेत्रों में हर्ष व उल्लास के साथ गुरुवार को ईद मनायी गयी. इस दौरान अकीदतमंदों ने ईदगाह व मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की और देश में अमन-चैन व खुशहाली की दुआ मांगी. लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और सेवई का आनंद उठाया.

ईद की रही धूम
गांडेय प्रखंड के विभिन्न मुस्लिम बहुल क्षेत्र में ईद की धूम रही. महेशमुंडा, बड़कीटांडट, पांडेयडीह, गांडेय, परमाडीह, फुलजोरी, घाटकुल, पहरीडीह, करमई, सलैया, फुलझरिया, ताराटांड़, बरमसिया, गोराडीह, कोरिडीह समेत अन्य मस्जिद व ईदगाहों में नमाज पढ़ी गयी. शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए बीडीओ निसात अंजुम, सीओ मनोज कुमार, गांडेय, अहिल्यापुर व ताराटांड़ थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह, जितेंद्र कुमार बिष्ट व मुकेश पंडित सदल-बल मौजूद थे.

देखते ही बन रहा था उत्साह
बगोदर. बगोदर समेत आसपास के क्षेत्र ईद बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया.आठ बजे बगोदर के जामा मस्जिद में ईद की नमाज पढ़ी गयी. इसके अलावा धरगुल्ली, कुदर, अटका, महुरी, बगोदर बाजार, बगोदरडीह, हेसला, तिरला, डोरियो, औरा, बेको, अलगडीहा, चौधरीबांध समेत विभिन्न मुस्लिम बहुल गांवों में लोगों ने नमाज अदा कर एक-दूसरे को बधाई दी. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बगोदर पुलिस गश्त लगाती रही.

सुरक्षा को लेकर पुलिस की तैनाती
बिरनी. प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र के मुस्लिम बहुल दलांगी, झरखी, डबरी, कपिलो, गुड्डीटांड, बेहराबाद, हरदिया, माखमरगो, बिरनी, कुबरी, तेतरिया सलयडीह, शाखाबारा, थोरिया, कुसमय, मनकडीहा, चीरुडीह, चरघरा , बलिया, कुम्हरपिटनी, बलगो, पेशम, पहरियाडीह, नगड़ी, खेदवारा, जरीडीह आदि गांव में गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ ईद की नमाज अदा की गयी. इधर ईद के मद्देनजर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए बिरनी थाना प्रभारी राजीव कुमार, भरकट्टा ओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज ने दल बल के साथ क्षेत्र का भ्रमण करते दिखे.

ALSO READ: Eid 2024: जमशेदपुर में ईद पर मस्जिद व ईदगाह पहुंचे नमाजी, एक-दूसरे के गले मिलकर दी बधाई

ईद की मुबारकबाद दी
जमुआ. प्रखंड जमुआ समेत चितरडीह, बाटी, श्यामसिंग नवाडीह, काजीमगहा ,खुर्दमघा, मगहाकला, खरगडीहा, खरीकवा टांड, अरवाटांड, डुमरडीहा, हारोडीह, घोरंजो, अटको, नावाडीह, मधवा, बाडाडीह समेत अन्य गावों में शांतिपूर्वक ईद मनायी गयी. मस्जिद व ईदगाह में लोगों ने सामूहिक रूप से नमाज अदा कर अमन-चैन और सुख-समृद्धि की दुआ मांगी. बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा, मुखिया उमा देवी, कुंती देवी, सोनी देवी, लोकनाथ हाजरा, केसरी देवी, पंसस विकास यादव, सविता देवी, मो खलील अंसारी, मो अकबर अंसारी, शहादत आलम, मो. सरताज परवेज, मो. अख्तर अंसारी, इब्राहिम अंसारी, जुमजली मियां ने ईद की मुबारकबाद दी.

ईद की नमाज अदा की गयी
राजधनवार में धनवार लाल बाजार समेत प्रखंड के सभी मस्जिद व ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की गयी. लालबाजार में ईद की नमाज की इमामत मौलाना मो. हसीबुल कादरी ने की. नमाज में राजद प्रदेश सचिव गयासुद्दीन अंसारी, मुखिया सजरुल अंसारी, वारिस अली,अज़हर हुसैन, पंचायत के सभी प्रतिनिधि व अंजुमन कमेटी के पदाधिकारियों ने भाग लिया और एक-दूसरे को ईद मुबारक बाद दी. कोड़ाडीह, परसन, चुंजखो, करगाली, गलवांति, दुर्जनाडीह, कुबरी, पहाड़पुर, राजगढ़ा, लपसियाटांड़, गोदोडीह, हरखी, लकठाही, कोंडराटांड़, महुआटांड़, बंदेटांड़, सखेटांड, हुंड्राटांड़, अरजानीडीह, दूल्हों, खोरीमहुआ, तरानखो, अरखांगो, डोरंडा में धूमधाम त्योहार मनाया गया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी सतर्क व भ्रमणशील रहे.

एक-दूसरे से गले मिलकर दी बधाई
गावां. गावां, माल्डा, पिहरा, गड़गी, गदर, खेरडा, मंझने, जमडार, कोहवरवा, खरसान, कालापत्थर , कठौतिया, खेड़ा, पटना समेत अन्य मस्जिदों व ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की गयी. नमाज के उपरांत सभी एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. सभी मस्जिदों व संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की तैनाती थे.

सुरक्षा के कड़े प्रबंध
बेंगाबाद समेत मुंडहरी, बरियारपुर, घुठिया, तेलोनारी, बड़ियाबाद, अरतोका, देवाटांड़, महतोडीह, लुप्पी, फुरसोडीह समेत अन्य गांव में ईद की नमाज अदा की गयी. सुबह से ही लोग तैयार होकर मस्जिद व ईदगाह में नमाज अदा करने के लिए पहुंचने लगे. नमाज के बाद लोग एक-दूसरे से गले मिलकर खुशी मुबारकबाद दी. सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसडीओ, एसडीपीओ, सीओ, बीडीओ, थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में घूमते रहे.

हर्षोल्लास के साथ ईद उल फितर मनाया गया
सरिया प्रखंड क्षेत्र में ईद हर्षोल्लास के साथ मनी. सुबह से ही लोग ईदगाहों में ईद की नमाज अदा करने पहुंचे. यहां इमाम की अगुवाई में ईद की नमाज अदा की गयी. इसके बाद लोगों एक-दूसरे से गले मिल कर ईद की बधाई दी. प्रखंड के पचंबा,बहेरवाटांड, नावाडीह, चिरुवां, चिचाकी, कुसमर्जा, बरवाडीह, केश्वारी, मधवाडीह, उल्लीबार, बागोडीह, इस्लामपुर, खेरोन, मोकामो, पुरनीडीह, खेशकरी, उर्रो, न्यू अलीपुर, हरकटवा समेत अन्य गांव में पर्व को लेकर उल्लास दिखा.
धूमधाम से मनी ईद
खोरीमहुआ में अनुमंडल क्षेत्र में धूमधाम से ईद मनायी गयी. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे मुबारकबाद दी. बुधवार को घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के बुधुआटांड़ में दो पक्षों का एक ही ईदगाह में नमाज पढ़ने के विवाद के कारण गुरुवार की सुबह से ही पुलिस बल तैनात रही. एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह के आदेशानुसार दोनों पक्ष एक साथ सुबह 7:30 में नमाज अदा कर एक-दूसरे के गले मिले. मौके पर धनवार बीडीओ देवेंद्र कुमार, सीआई धनंजय सिंह, ओपी प्रभारी विभूति देव, एएसआई रजनीश कुमार आदि पुलिस के अधिकारी और दर्जनों पुलिस बल के जवान मौजूद रहे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें