डिग्रीधारी को घर व जमीन पर दिलाया कब्जा
सिविल कोर्ट गिरिडीह के आदेश पर रविवार को गावां थाना क्षेत्र के बाजपुर में जमीन के डिग्रीधारी बाजपुर निवासी सदानंद सिंह को जमीन पर कब्जा दिलाया गया. जिला कोर्ट के नाजिर अजीत कुमार की देख-रेख में सीओ अविनाश रंजन व पुलिस की मौजूदगी में घर व जमीन पर कब्जा दिलाने की कार्रवाई की गयी.
गावां. सिविल कोर्ट गिरिडीह के आदेश पर रविवार को गावां थाना क्षेत्र के बाजपुर में जमीन के डिग्रीधारी बाजपुर निवासी सदानंद सिंह को जमीन पर कब्जा दिलाया गया. जिला कोर्ट के नाजिर अजीत कुमार की देख-रेख में सीओ अविनाश रंजन व पुलिस की मौजूदगी में घर व जमीन पर कब्जा दिलाने की कार्रवाई की गयी. सदानंद सिंह ने कोर्ट में जमीन पर दखल कब्जा दिलाने के लिए कोर्ट में मामला दायर किया था. कोर्ट ने सुनवाई के बाद सदानंद सिंह के पक्ष में फैसला देते हुए जमीन व घर पर कब्जा दिलाने का आदेश दिया. कोर्ट के आदेश पर नाजिर के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने कब्जा दिलाने की पहल की. सिविल कोर्ट के नाजिर अजित कुमार ने बताया कि बाजपुर निवासी बिनोद तुरी व अन्य के विरुद्ध जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए सदानन्द सिंह ने वाद दायर किया था. कोर्ट ने सदानन्द सिंह के पक्ष में फैसला सुनाया. साथ ही जमीन पर कब्जा दिलाने का आदेश दिया था. इसी आदेश के तहत कब्जा दिलाने की कार्रवाई की गई. मौके पर वकील जीवन कुमार सिन्हा, सर्वे जानकार धीरज कुमार सिन्हा, सहायक नाजिर संतोष कुमार, अधिवक्ता शशांक शेखर, एसआई नीरज कुमार, पीके पांडेय, सीआई विजय चौधरी, विकास कुमार, विवेक कुमार, पूर्व मुखिया अनुरूपा देवी समेत कई लोगों की मौजूदगी में घर का सामान खाली करवा कर घर को जेसीबी से ध्वस्त करते हुए सदानन्द सिंह को कब्जे में दिया गया. लगभग एक वर्ष पूर्व भी उक्त जमीन को कोर्ट के आदेश के बाद कब्जा दिलाने के लिए पदाधिकारी आये थे, लेकिन स्थानीय व राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए कहा था विनोद तुरी का परिवार वर्षों से यहां रह रहा है. प्रशासन पहले इस परिवार के रहने की व्यवस्था करे फिर कब्जा दिलाने का कार्य हो. विरोध को देखते हुए कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया था.
बेदखल हुए परिवार को जमीन उपलब्द्ध करवाया जायेगा : सीओ
गावां सीओ अविनाश रंजन ने कहा कि बेदखल परिवार को अंचल के द्वारा जमीन उपलब्द्ध करवाया जायेगा जिसकी प्रक्रिया जल रही है. जमीन को चिन्हित कर उसकी मापी करवाकर स्वीकृति हेतु अनुमंडल भेजा गया है. शीघ्र ही जमीन उपलब्द्ध करवाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है