Giridih News: उसरी नदी के किनारे बनेगा रिवर फ्रंट, शहरवासियों को मिलेगी सौगात
विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर जगह-जगह स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को बीडीओ महेंद्र रविदास के नेतृत्व में गर्ल्स हाइस्कूल में प्रखंड स्तरीय मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान मतदाता जागरूकता शपथ के साथ रंगोली प्रतियोगिता हुई. मतदाताओं से मतदान करने का अपील की गयी. मतदाताओं को 20 नवंबर को अपने मतदान केंद्रों में जाकर वोट देने की बात कही गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है