15.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 07:13 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Giridih News : भाजपा ने झारखंड को बनाया है, इसे संवारेगी भी : जेपी नड्डा

Advertisement

Giridih News : जमुआ से प्रत्याशी डॉ मंजू कुमारी व बगोदर से प्रत्याशी नागेंद्र महतो के पक्ष में विजय संकल्प सभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मांगा समर्थन.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Giridih News : केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार को जमुआ विधानसभा के देवरी के तिवारीडीह मैदान में भाजपा प्रत्याशी डॉ मंजू कुमारी व बगोदर विधानसभा से पार्टी के प्रत्याशी नागेंद्र महतो के समर्थन में बगोदर स्टेडियम और में विजय संकल्प सभा में कहा कि इस सभा में उपस्थित भीड़ इस बात का संकेत है कि यहां के लोगों ने झारखंड की भ्रष्ट सरकार से छुटकारा पाने का मन बना लिया है. कहा कि जब झारखंड का आंदोलन चल रहा था तो यही लालू यादव ने कहा था कि झारखंड उनकी लाश पर बनेगा, जबकि कांग्रेस हमेशा टालमटोल करती रही. भाजपा ने झारखंड को बनाया है, इसे संवारा है और आगे भी संवारेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड की चिंता और झारखंड को मुख्यधारा में लाने को काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है. भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिन को आदिवासी गौरव दिवस मनाने का काम किया. श्री नड्डा ने कहा कि झारखंड की वीर-वीरांगनाओं का अंग्रेज व अन्य अत्याचारी शासक को उखाड़ फेंकने का इतिहास रहा है. अब यही वीर-वीरांगनाएं झामुमो, कांग्रेस व राजद को उखाड़ फेंकेंगी और एनडीए की सरकार बनायेंगी.

उन्होंने लोगों से कहा कि प्रदेश में एनडीए की सरकार बनने पर एसी/एसटी आरक्षण को यथावत रखते हुए ओबीसी के 27 फीसदी आरक्षण देने, गरीबों के लिए पीएम आवास योजना, प्रदेश में दस मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने, गोगो दीदी योजना के तहत प्रत्येक महिला को साल में पचीस हजार रुपये की सहायता देने, बंगलादेशी घुसपैठियों को एक-एक कर प्रदेश से बाहर करने, पांच सौ रुपये में रसोई गैस सिलिंडर तथा साल में दो गैस सिलिंडर मुफ्त में देने, एक रुपये में महिलाओं के नाम से जमीन निबंधन कराने, आदिवासियों की जमीन को सुरक्षित रखने तथा जमुआ विधानसभा क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि बुनियादी सेवाएं को बेहतर करने का वादा किया. जबकि जमुआ विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी डॉ मंजू कुमारी ने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो जमुआ विधानसभा क्षेत्र के विकास, महिलाओं को सशक्त बनाने व युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने का कार्य किया जायेगा.

महिलाओं का सम्मान नहीं करते कांग्रेस के लोग : श्री नड्डा ने कहा कांग्रेस नेता राहुल गांधी व हेमंत सोरेने पर जमकर निशाना साधा. कहा कि कांग्रेस के लोग महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं. कांग्रेस के विधायक व व मंत्री इरफान अंसारी ने जिस तरह की भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के बारे में अमर्यादित टिप्पणी की है, वह घोर निंदनीय है. श्री नड्डा ने भाकपा माले पर भी हमला बोला. कहा कि यहां पर महिलाओं के साथ अत्याचार व खून खराबा हुआ है.

इन लोगों ने भी किया संबोधित :

बगोदर की सभा को छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय, जमुआ विधानसभा प्रभारी राजेश्वर राज, पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा, सुकर रविदास, उषा कुमारी, लक्ष्मण प्रसाद सिंह, विनय सिंह, विनय शर्मा ने भी सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने किया. मौके पर भाजपा के डॉ शैलेंद्र चौधरी, वीरेंद्र तिवारी, कामेश्वर पासवान, बमशंकर उपाध्याय, लोजपा के राजकुमार राज, साहेब महतो, महेंद्र वर्मा, मंडल अध्यक्ष अजय राय, अजय तिवारी, अशोक यादव, अजय सिंह, सुरेश हाजरा, रतन तिवारी, परशुराम सिंह आदि मौजूद थे.

पांच वर्षों तक राज्य में हुआ लूटने का कार्य : बाबूलाल

देवीर की जनसभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार ने पांच वर्षों तक राज्य को लूटने का कार्य किया. बालू, लोहा, पत्थर के साथ जमीन को लूटकर संपत्ति बनाने का कार्य किया गया. पुलिस को भी वसूली में लगा दिया गया, जिससे राज्य की कानून-व्यवस्था बिगड़ गयी. चोरी, डकैती, लूट, हत्या की घटनाएं हुई. बहू-बेटियां असुरक्षित महसूस कर रही हैं. भाजपा की सरकार बनी तो हर गांव के लिए पक्की सड़क बनवायी जायेगी. पुल-पुलिया को दुरुस्त किया जायेगा. शिक्षा को बेहतर बनाया जायेगा. कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा.

पूरे क्षेत्र में परिवर्तन की लहर : अन्नपूर्णा देवी

बगोदर की सभा में केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झारखंड में निकम्मी सरकार को उखाड़ कर बंगाल की खाड़ी में फेंकने की जरूरत है. जनता ने इस सरकार को हटाने का निर्णय ले लिया है. पूरे क्षेत्र में परिवर्तन की लहर है. उन्होंने कहा कि भाकपा माले विकास में रोड़ा पैदा करती है. भाजपा प्रत्याशी नागेंद्र महतो ने कहा कि पिछले पांच वर्ष में बगोदर विस क्षेत्र में सिर्फ लूट व भय कायम रहा है. उन्होंने भाकपा माले पर जमकर निशाना साधा. सभा को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने भी संबोधित किया. मंच का संचालन देवनाथ राणा ने किया. सभा में पूर्व मंत्री राम खेलावन पटेल, जिप उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव, प्रमुख आशा राज, दिनेश यादव, सुरेंद्र राज, प्रखंड अध्यक्ष दुर्गेश कुमार, आशीष कुमार बोर्डर, रजनी कौर, जिप सदस्य अनूप पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें