डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Advertisement
Giridih News : सोहराय पेंटिंग से किया मतदान के प्रति जागरूक
Advertisement
![tower chowk](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/tower-chowk.jpg)
Giridih News :लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा के निमित्त मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पीरटाड़ प्रखंड के आदिवासी बहुल इलाकों में सोहराय महोत्सव के तहत दीवार लेखन का आयोजन किया गया.
![Audio Book](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/audio-book-1.png)
ऑडियो सुनें
- Advertisement -
लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पीरटाड़ प्रखंड के आदिवासी बहुल इलाकों में सोहराय महोत्सव के तहत दीवार लेखन का आयोजन किया गया. स्वीप कार्यक्रम के तहत सोहराय पेंटिंग के जरिए सबसे सुंदर घर, दीवार लेखन जैसे विभिन्न स्लोगन के माध्यम से आदिवासी/ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक किया गया. मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी, पीरटांड़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत स्वीप कोषांग की पूरी टीम समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम के तहत विभिन्न घरों में पेंटिंग किया गया. पेंटिंग कर सबसे सुंदर सोहराई चित्रित घर, स्वीप, वोट गिरिडीह वोट, वोट फॉर गिरिडीह, मेरा वोट मेरा भविष्य, मतदान तिथि जैसे दीवार लेखन का कार्य किया गया. इस दौरान स्थानीय भाषा में आदिवासी ग्रामीण मतदाताओं को वोट के महत्व, वोट करने हेतु प्रेरित किया गया. शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित सोहराय पेंटिंग में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ताकि शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके. मौके पर स्वीप कोषांग की टीम द्वारा उन्हें लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव, मतदान के महत्व, मतदान तिथि, निर्वाचन प्रणाली, वोटर हेल्पलाइन ऐप, टॉल फ्री नंबर 1950 आदि के संबंध में जागरूक किया गया.
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition