सड़क पार कर रहे युवक की बाइक के धक्के से मौत

डंडई थाना क्षेत्र के कोइरी टोला निवासी सुदामा प्रसाद का पुत्र अभय कुमार उर्फ राजा (22 वर्ष) की मोटरसाइकिल के धक्के से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 9:52 PM
an image

गढ़वा. डंडई थाना क्षेत्र के कोइरी टोला निवासी सुदामा प्रसाद का पुत्र अभय कुमार उर्फ राजा (22 वर्ष) की मोटरसाइकिल के धक्के से मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया गया कि अभय कुमार डंडई बाजार स्थित एक मेडिकल दुकान में काम करता था. वह डंडई बाजार में सड़क पार कर रहा था कि इसी दौरान तेज गति से आ रही एक मोटरसाइकिल सवार ने उसे धक्का मार दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे बाहर रेफर कर दिया. इसके बाद परिजनों ने उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा, जहां अंत्यपरीक्षण के बाद पुलिस ने शव को उसके परिजनों को सौंप दिया है. बताया गया कि अभय कुमार अपने घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. मृतक के पिता 10 वर्ष पूर्व ही घर से छोड़कर कहीं निकल गए थे. इसके बाद उसे काफी खोजबीन किया गया, लेकिन उनका कहीं भी पता नहीं चला. बताया गया कि मृतक का एक और बड़ा भाई की मौत छह माह पहले ही डेंगू से गया था. इसके बाद से मृतक घर मे अकेला कमाने वाला व्यक्ति था. मृतक की दो बहन हैं, जिसमें से एक की शादी नहीं हुई है. अब अभय की मौत के बाद उसके घर में मातम छा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version