शीतलहर की छुट्टी में बच्चे तालाब में पकड़ रहे हैं मछली
गढ़वा. इदारा तरक्की उर्दू के गढ़वा इकाई की एक बैठक रजा बाग उंचरी में हुई. इसकी अध्यक्षता मौलाना अब्दुल क्यूम निजामी ने की. बैठक में इदारा तरक्की उर्दू अनुमंडल इकाई का गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से मौलाना अमीनुद्दीन को संरक्षक, मौलाना सज्जाद को उपसंरक्षक, सफदर अली खां को अध्यक्ष, शराफत हुसैन एवं डॉ अयूब अंसारी को उपाध्यक्ष, मौलाना आफताबुल कादरी को सचिव, अफरोज खां व खलील अंसारी को उपसचिव, तौकीर अहमद को कोषाध्यक्ष, जफर खां व इकबाल अंसारी को ऑडिटर बनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है