शीतलहर की छुट्टी में बच्चे तालाब में पकड़ रहे हैं मछली
डंडई प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन उद्घाटन के नौ वर्ष बाद ही क्षतिग्रस्त हो गया है. प्रखंड कर्मी यहां जोखिम लेकर काम करने को विवश हैं. प्रखंड कार्यालय के ग्राउंड व फर्स्ट फ्लोर के सभी कमरों मे छत से पानी टपक रहा है. कई कमरों में जल जमाव हो जाने से कर्मचारी सहित ग्रामीण भी परेशान है. कर्मचारी टेबल पर टपक रहा पानी बार-बार पोंछने-सुखाने के बाद कार्य करने को मजबूर है. गौरतलब है कि डंडई प्रखंड कार्यालय भवन का शिलान्यास 29 जुलाई 2004 के हुआ था. करीब 10 वर्ष के बाद काम पूरा हुआ. वर्ष 2015 से प्रखंड कार्यालय का कार्य उक्त भवन में संचालित होने लगा. भवन के ऊपरी तल्ले पर करीब 10 कमरे एवं दो शौचालय हैं. सभी कमरों की छत से पानी टपकता है. इन कमरों की दीवारें भी फट गयी है. वहीं छत का प्लास्टर झड़ चुका है. बरसात के दिनों में सरकारी कागजातों को पानी से बचाना मुश्किल हो जाता है. अंचल सहायक नुमान अंसारी ने बताया कि प्रखंड कार्यालय भवन का कोई भी रूम ऐसा नहीं, जिससे पानी नहीं टपक रहा हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है