सांसद ने मंडल डैम निर्माण पूरा कराने का मामला सदन में उठाया

सांसद ने मंडल डैम निर्माण पूरा कराने का मामला सदन में उठाया

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 8:49 PM
an image

गढ़वा. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में शून्य काल के अंतर्गत पलामू प्रमंडल के उत्तरी कोयल जलाशय (मंडल डैम) के निर्माण कार्य पूरा कराने का मामला उठाया. श्री राम ने कहा कि झारखंड राज्य के लातेहार जिला में उत्तरी कोयल जलाशय (मंडल डैम) स्थित है. इस परियोजना के जरिये झारखंड राज्य के पलामू प्रमंडल के तीनों जिले पलामू, गढ़वा एवं लातेहार और बिहार के गया एवं औरंगाबाद जिलों के लगभग 1,11,521 हेक्टेयर सूखाग्रस्त भूमि को सिंचाई उपलब्ध कराने, लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने तथा उद्योग-धंधों को पानी की जरूरत पूरी करने की परिकल्पना है. छह महीने से है काम बंद : वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने पर 1622.27 करोड़ रु की लागत से इस परियोजना के पुननिर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी थी. परियोजना का कार्य वाप्कोस लिमिटेड कंपनी को मिला था. इसके बाद पांच जनवरी 2019 को प्रधानमंत्री ने पलामू आकर इस परियोजना के निर्माण की आधारशिला रखी. इसके बाद पलामू प्रमंडल के साथ-साथ बिहार के औरंगाबाद एवं गया जिले की जनता के मन में मंडल डैम परियोजना के निर्माण कार्य फिर से शुरू होने की आस जगी थी. पर डूब क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा मुआवजे और पुनर्वास की मांग को लेकर हुए आंदोलन एवं राज्य सरकार की उदासीनता के कारण लगभग छह महीने से कार्य बंद है. कार्य शुरू नहीं होने से जनता के मन में तरह-तरह की भ्रांतियां उत्पन्न हो रही है. राज्य सरकार नहीं दे रही मुआवजा व पुनर्वास राशि : उन्होंने कहा कि भारत सरकार से राशि राज्य सरकार को मिल चुकी है, लेकिन राज्य सरकार ने यह राशि डूब क्षेत्र के ग्रामीणों को मुआवजे और पुनर्वास के लिए नहीं बांटी. इस कारण परियोजना का निर्माण कार्य लंबित है. सांसद श्रीराम ने केंद्र सरकार से मांग की है कि राज्य सरकार को इस परियोजना का निर्माण कार्य पूर्रा कराने का निर्देश दिया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version